Close

आईने से दें होम डेकोर को नया लुक (Transform Your Home Decor With Mirrors)

Home Decor With Mirrors घर (Home) को एलीगेंट और मॉडर्न लुक देने में मिरर (Mirror) की भूमिका अहम् होती है. मिरर मूवेबल एक्सेसरीज़ है, जिसे आप एक दीवार से हटाकर अन्य जगह पर अपनी पसंद और चॉइस के अनुसार लगा सकते हैं, लेकिन अगर होम डेकोर (Home Decor) को ध्यान में हुए सही जगह और स्टाइलिश मिरर का चुनाव करेंगे, तो आप अपने स्वीट होम को दे सकते हैं क्रिएटिव लुक (Creative Look). Home Decor With Mirrors बेडरूम को दें स्मार्ट लुक Home Decor With Mirrors - छोटे कमरे को स्पेशियस लुक देने के लिए मिरर बेस्ट ऑप्शन है. स्पेशियस दिखने के साथ-साथ यह एलीगेंट और एंटीक लुक भी देता है. - वास्तु व फेंगशुई एक्सपर्ट्स के अनुसार, सुखी दांपत्य जीवन के लिए बेडरूम में मिरर लगाना उचित नहीं है, लेकिन इंटीरियर डिज़ाइनर्स की सलाहानुसार यदि अपने बेडरूम को स्टाइलिश व क्रिएटिव लुक देना चाहते हैं, तो मिरर को लाइटिंग एरिया (जैसे लैंप शेड) के आसपास लगाएं. - इससे कमरे में लाइट का रिफेक्शन बढ़ेगा और कमरा भी ग्लैमरस लगेगा. - बेड के दोनों साइड पर रखे लैंप शैड के आसपास स्मॉल मल्टीपल मिरर लगाकर कमरे को स्मार्ट लुक दे सकते हैं. आप अपनी पसंद व बजट के अनुसार मिरर के डिज़ाइन, फ्रेम व साइज़ का सिलेक्शन कर सकते हैं. - मिरर के साथ कुछ अलग से एक्सपेरिमेंट भी कर सकते हैं, जैसे- ऐसे वॉर्डरोब का सिलेक्शन करें, जिनके डोर पर मिरर लगे हों. और भी पढ़ें: 18 क्रिएटिव डेकोर आइडियाज़ (18 Creative Decor Ideas) बाथरूम को दें एलिगेंट लुक Home Decor With Mirrors - बाथरूम के अनुसार मिरर का सिलेक्शन करें. - उसी के अनुसार मिरर फ्रेम, डिज़ाइन और स्टाइल चुनें. - बाथरूम को स्मार्ट लुक देने के लिए हेवी वेट और हेवी फ्रेमवाले मिरर की बजाय लीन मिरर का सिलेक्शन करें. - ब्रोन्ज, सिनेमॉन और डार्क चॉकलेटकलरवाले फ्रेम आउट ऑफ फैशन है. इसकी बजाय बाथरूम के लिए एलीगेंट कलर व मॉर्डन स्टाइलवाले मिरर चुनें. - बाथरूम को अगर क्लासिक टच देना चाहते हैं, तो ट्रेडिशनल फ्रेम और मेटालिक फिनिशिंग वाले मिरर का चुनाव करें. - यदि आप अपने बाथरूम का मेकओवर करना चाहते हैं, तो गोल्डन फ्रेमवाले मिरर का चुनाव करें. - आजकल गोल्डन कलर के फ्रेम ट्रेंड में है. इसकी चमक बाथरूम को ब्राइट लुक देती है. लिविंग रूम को दें क्रिएटिव लु Home Decor Ideas - लिविंग रूम को मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देने के लिए अलग-अलग डिज़ाइन, साइज़ और शेपवाले मिरर का चुनाव करें. - अगर लिविंग रूम को एंटीक लुक देना चाहते हैं, तो आर्नामेंट फ्रेमवाले मिरर का चुनाव करें. - चाहें तो अलग-अलग स्टाइल और पैटर्नवाले फ्रेम का क्लेक्शन करके दीवार पर आर्टवर्क भी करवा सकते हैं. - अगर लिविंग रूम की वॉल का कलर ब्राइट है, तो मिरर लगाकर आप रूम को वाइब्रेंट लुक दे सकते हैं. - रूम को गॉर्जियस लुक देने के लिए उसके फोकल पॉइंट (सेंटर पॉइंट) पर मिरर लगाएं. लाइट का रिफ्लेक्शन मिरर पर पड़ने से कमरा और भी ब्राइट लगेगा. मिररवाला फर्नीचर ट्राई करें घर के लिए स्टाइलिश व मॉडर्न फर्नीचर लेने की सोच रहे हैं, तो मिररवाले फर्नीचर- मिररवाला ड्रॉअर, कॉफी टेबल, डायनिंग टेबल, सेंटर टेबल और फ्लावर वाश आदि सिलेक्ट करें. ये मिरर्ड फर्नीचर घर को स्मार्ट लुक देते हैं. किचन को बनाएं अट्रैक्टिव Home Decor With Mirrors - घर के बाक़ी कोनों की तरह किचन को भी ब्राइट और स्मार्ट लुक देने के लिए मिरर लगाएं. - किचन को यूनिक और गॉजियस लुक देने के लिए स्टाइलिश फ्रेमवाला मिरर लगाएं. - अगर किचन छोटा है, तो बड़े साइज़ का मिरर लगाने की बजाय स्मॉल मिरर का चुनाव करें. - इसके अलावा किचन में छोटे-छोटे एंटीक मिरर का क्लेक्शन करके स्मॉल आर्टवर्क भी लगा सकते हैं. यह क्लेक्शन देखने में बहुत अट्रैक्टिव और अपिलिंग लगता है. - अगर किचन बड़ा है, तो उसके अनुसार मिरर के फ्रेम, डिज़ाइन व साइज़ का चुनाव करें. - किचन के साइज़ और ऊंचाई के अनुसार मिरर का चुनाव करें. आउटडोर एरिया Home Decor Tips - मिरर से आप कमरों को ही नहीं, आउटडोर एरिया को भी स्मार्ट लुक दे सकते हैं. - यदि आपके घर में बड़ी बालकनी, टेरेस या आउटडोर एरिया है, तो आप वहां पर मिरर लगाकर उसे और भी स्पेशियस लुक दे सकते हैं. - ध्यान रहे, मिरर का सिलेक्शन (फ्रेम, साइज़ और स्टाइल आदि) आउटडोर एरिया की थीम के अनुसार करें. - अगर आपके घर में हैंगिंग गार्डन है, तो ट्यूबलाइट के अपोज़िटवाली दीवार पर मिरर लगाएं. और भी पढ़ें: 15 स्मार्ट मिरर डेकोरेटिंग आइडियाज़ (15 Smart Mirror Decorating Ideas)

Share this article