बॉक्स ऑफिस पर ताबडतोड कमाई करने वाली फिल्म एनिमल में जोया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने अपनी दमदार परफॉरमेंस से सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्म में उनकी परफॉर्मन्स की हर तरफ तारीफ हो रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने भी केक काटकर फिल्म एनिमल की सक्सेस का जश्न मनाया.
डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म एनिमल में जोया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की रातोंरात स्टार बन गई हैं. एनिमल में रणबीर कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री को ऑडियंस बेहद पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि एनिमल की रिलीज़ के बाद तृप्ति डिमरी की फैन फॉलोविंग में जबर्दस्त इज़ाफ़ा हुआ है.
बता दें कि एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. सभी स्टार्स के तरह तृप्ति भी फिल्म की सक्सेस से बहुत खुश है. हाल ही में तृप्ति डिमरी नेअपनी इंस्टा स्टोरी में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस फिल्म एनिमल की सक्सेस सेलिब्रेट करती हुई दिखी. एक्ट्रेस ने केक काटकर फिल्म की सक्सेस सेलिब्रेट की.
शेयर की गई तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लैक टॉप के साथ ब्लू डेनिम पहने हुए हमेशा की तरह स्टाइलिश लग रही थीं. साथ में ब्लैक कलर का टोटे बैग एक्ट्रेस को स्टाइलस्टेटमेंट बना रहा है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'एनिमल की सक्सेस पर बधाई.
इस से पहले लैला मजनू स्टार एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं. एक्ट्रेस ने एयरपोर्ट पर पेपराजियों को मुस्कुराते हुए जमकर पोज़ दिए. एक्ट्रेस के फेस फिल्म की सक्सेस की ख़ुशी साफ़ झलक रही थी.
Photo and Video source: instantbollywood