हाल ही में तृप्ति डिमरी में फिल्म मेकर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में नज़र आईं. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ तृप्ति डिमरी के इंटिमेट सीन काफी चर्चा में रहे. इसी के साथ यह एक्ट्रेस के बारे में यह भी अफवाहे उड़ रही है कि जब से तृप्ति डिमरी ने एक्टर रणबीर कपूर के साथ काम किया है, तब से एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की संख्या में जबर्दस्त इजाफा हुआ है और अब एक्ट्रेस ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
हाल ही में पॉपुलर एंटरटेनमेंट साइट को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने एनिमल की जबर्दस्त सफलता के बाद अपने इंस्टाग्राम फॉलोवर्स के बढ़े हुए नंबर्स पर बात की.
एक्टेस ने इस बात का खुलासा किया कि उनकी फैमिली और फ्रेंड्स ने ही उन्हें उनके इंस्टाग्राम फॉलोवर्स के बढ़े हुए काउंट के बारे में स्क्रीन शार्ट भेजते हैं. तभी उन्हें इस बात का पता चला. एक्ट्रेस ने कहा कि वे खुद को बहुत लकी मानती हैं लेकिन कभी वे स्टारडम की तलाश में नहीं थी.
इस से पहले हिंदुस्तान टाइम्स में एक रिपोर्ट पब्लिश हुई थी, जिसके अनुसार पिछले दिनों से एक्ट्रेस के फॉलोवर काउंट 320 % बढ़ गए हैं. पहले उनके फॉलोवर्स की संख्या केवल 6 लाख थी अब एनिमल की सक्सेस के बाद बढ़कर उनके फॉलोवर्स के काउंट 3.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि तृप्ति डिमरी ने फिल्म बुलबुल (2020) और काला (2022) में भी काम किया है. उसके बाद एक्ट्रेस संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में नज़र आईं.
अपने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया कि जब उन्होंने एनिमल साइन की थी, तो इस तरह के अटेंशन की तरफ उनका ध्यान भी नहीं गया था.
मैं सिर्फ फिल्म में काम करना चाहती थी, क्योंकि मुझे फिल्म का किरदार किरदार काफी दिलचस्प लगा था. मुझे ऐसी सक्सेस का अंदाज़ा बिलकुल भी नहीं था.
ये सब हो गया. अपने खुद को बहुत लकी मानती हूँ और अपने फैंस की आभारी हूँ. क्योंकि मुझे ऐसे स्टारडम की उम्मीद नहीं थी.