गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) ने इसी साल तीन एप्रिल को अपने पहले बच्चे को वेल्कम किया. कपल को शादी के ग्यारह साल बाद बच्चा हुआ जिसके बाद दोनों के पैर ज़मीन पर नहीं थे. लियाना (Lianna) के महज़ चार महीने (four months) के होने पर ही जब कपल ने सेकंड प्रेग्नेंसी अनाउन्स की तब सभी हैरान रह गए.
फैंस ख़ुश भी थे पर वहीं कपल को काफ़ी आलोचना भी झेलनी पड़ी. लोग बार-बार उनको यही पूछ रहे थे कि आख़िर इतनी भी जल्दी क्या थी. हाल ही में स्टार कपल ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनी थिंग सेशन किया जिसमें दूसरे बच्चे को लेकर उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए.
कई फैंस ने यही सवाल किया कि गुरमीत थोड़ा इंतज़ार कर लेते… क्या आपसे थोड़ा भी इंतज़ार नहीं हुआ दूसरे बच्चे के लिए… देबिना की हेल्थ का भी ध्यान रखना चाहिए था… ऐसे ही कई सवालों के जवाब में गुरमीत ने ऐसा रोचक जवाब दिया कि इंटरनेट पर सभी एक्टर की तारीफ़ किए बिना नहीं रह सके. गुरमीत ने कहा कि जब इतनी खूबसूरत पार्टनर हो तो इंतज़ार क्यों होगा यार?
देबिना पहले ही ये साफ़ कर चुकी हैं कि सेकंड प्रेग्नेंसी अनप्लांड थी. उनसे भी जब पूछा गया था कि दो बच्चों में इतने कम गैप के बाद उनको वो सम्भाल कैसे पाएंगी तब एक्ट्रेस में कहा था कि जिनको जुड़वां बच्चे होते हैं उनके बारे में आप क्या कहेंगे? अन्य सवालों पर एक्ट्रेस ने यही कहा कि क्या मुझे अबॉर्ट करा लेना चाहिए था?
गुरमीत ने बताया कि उनको अंदाज़ा भी नहीं था सेकंड प्रेग्नेंसी का, लेकिन देबिना की तबियत ख़राब चल रही थी जिसके चलते जब वो डॉक्टर के पास गए तब उनको पता चला और उनके लिए ये अविश्वसनीय था, क्योंकि शादी के शुरुआती सालों में उनको हर तरफ़ से निराशा ही हाथ लगी थी, लेकिन वो अब बहुत ख़ुश हैं.