Close

पार्टी लुक के लिए ट्राई करें ये 5 लिप कलर (Try These 5 Lip Colour For Party Look)

अगर आप पार्टी (Party) में जाने की तैयारी कर रही हैं और कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि किस ड्रेस के साथ कौन-सा लिप कलर (Lip Color) अप्लाई करें, तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. यहां पर हम आपको बता रहे हैं कि कुछ फैशनेबल और लेटेस्ट लिपस्टिक शेड्स (Latest Lipstick Shades) के बारे में. कॉपर शेड Lip Colour इवनिंग पार्टी के लिए कॉपर शेड बेस्ट ऑप्शन है. इस मेटालिक कलर के साथ आप थोड़ा एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं. इस कॉपर शेड के ऊपर कोई भी रेग्युलर मैट लिपस्टिक लगाकर इसे बोल्ड लुक दे सकती हैं. इससे आपके लिप को पाउटी लुक मिलेगा और आप पार्टी में ख़ास नज़र आएंगी. पर्पल बेरीज़ शेड Purple Berries Lip Shade वैसे तो ये वेस्टर्न कलर है, लेकिन इंडियन स्किन पर बहुत फबता है. इस कलर में आपको बहुत सारे शेड्स मिल जाएंगे, जैसे- बेरीज़, डार्क बेरीज़, ब्लूबेरी और पर्पल आदि. यदि आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो अपने मेकअप किट में इन शेड्स को ज़रूर शामिल करें. ये भी पढ़ें: सीखें लिपस्टिक लगाने के 10 नए रूल्स (10 Lip Makeup Trends You Will Be Obsessed With In 2018) डार्क ब्राउन शेड  Dark Brown Lip Shade   यह एवरग्रीन शेड इंडियन वुमन का फेवरेट शेड है और हमेशा फैशन में रहता है. पर अब डार्क ब्राउन शेड ट्राई करने की बजाय लाइट ब्राउन और रेड ब्राउन शेड अप्लाई करें. अगर डार्क शेड लगाने के मूड में है, तो चॉकलेटी शेड सिलेक्ट करें. न्यूड शेड Nude lip shade नो मेकअप और न्यूट्रल शेडवाले ये लिप कलर आजकल फैशन में हैं, जिन्हें आप कॉलेज और ऑफिस लुक के लिए ट्राई कर सकती हैं. ब्लैक कार्बन शेड Black carbon lip shade इवनिंग पार्टी में जाने के लिए आप ये शेड किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं. यह शेड आपको सिंपल और डिसेंट लुक देगा. कुछ अन्य ऑप्शन्स उपरोक्त शेड्स के अलावा लिप बाम, लिप कलर, लिप क्रेयॉन, लिप स्टेन, लिप लाइनर भी ट्राई कर सकती हैं. इन ऑप्शन्स को अप्लाई करके आप लुक के साथ अलग-अलग एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. ये भी पढ़ें: जानें लिपस्टिक लगाने का सही तरीक़ा ( How To Apply Lipstick Properly)

- मधु शर्मा

Share this article