- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
गुलाम सीरियल की एक्ट्रेस रिद्धिम...
Home » गुलाम सीरियल की एक्ट्रेस रि...
गुलाम सीरियल की एक्ट्रेस रिद्धिमा तिवारी अब विद्या बालन की फिल्म बेग़म जान में नज़र आएंगी (TV Actress Ridheema Tiwari Bollywood Debut With Vidya Balan In Film Begum Jaan)

जी हां, पॉप्युलर टीवी शो ‘ग़ुलाम’ में मालदावाली का किरदार निभा रही एक्ट्रेस रिद्धिमा तिवारी अब विद्या बालन के साथ ‘बेग़म जान’ फिल्म में नज़र आने वाली हैं. अपने बॉलीवुड डेब्यू से रिद्धिमा बेहद ख़ुश हैं.
‘बेग़म जान’ फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताते हुए रिद्धिमा तिवारी ने कहा, “मैं फिल्म ‘बेग़म जान’ में अंबा का किरदार निभा रही हूं, जो कोठे की एक मेंबर है और उसका व्यवहार एक निडर-बिंदास सांड की तरह है. अंबा का किरदार निभाने में मुझे वाकई बहुत मज़ा आया.”
बता दें कि लाइफ ओके के शो ‘गुलाम’ में अपने किरदार मालदावाली के लिए रिद्धिमा को ख़ूब तारी़फें मिल रही हैं. दर्शकों को शो में मालदावाली और रंगीला की केमिस्ट्री बहुत पसंद आ रही है.
टीवी पर तो रिद्धिमा तिवारी ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को दिल जीत लिया है, फिल्म ‘बेग़म जान’ में उनकी एक्टिंग को कितना पसंद किया जाएगा, ये तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा.