- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
छोटे पर्दे की इन हसीनाओं को...
Home » छोटे पर्दे की इन हसीनाओं को...
छोटे पर्दे की इन हसीनाओं को है लव मेकिंग सीन्स से ऐतराज़ ! ( tv actresses who refused to do intimate scenes on screen)

बॉलीवुड फिल्मों की तरह छोटे पर्दे पर दिखाए जानेवाले सीरियल्स में भी बोल्ड सीन्स का तड़का लगाया जा रहा है. टीआरपी की दौ़ड़ में अव्वल आने के लिए छोटे पर्दे पर इंटीमेट सीन्स और लव मेकिंग सीन्स का सहारा लिया जा रहा है. हालांकि कई सितारे इस तरह के सीन्स को अपनी सहमति से शूट करते हैं लेकिन कई ऐसे भी हैं जिन्हें पर्दे पर लव मेकिंग सीन्स की शूटिंग करने से ऐतराज़ है.
चलिए जानते हैं आखिर कौन सी वो एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने छोटे पर्दे पर लव मेकिंग या किसिंग सीन करने से इंकार किया है और किसिंग सीन नहीं करने का कांट्रेक्ट साइन किया है.
जेनिफर विंगेट
छोटे पर्दे के शो बेहद में नज़र आ चुकी अभिनेत्री जेनिफर विंगेट को भी किसिंग सीन से ऐतराज़ है, हालांकि उन्होंने वन टेक शॉट के बाद किसिंग सीन के लिए हां कहा था.
कृतिका सेंगर
कई सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी कृतिका सेंगर ने सीरियल ‘कसम’ में अपने को स्टार शरद मल्होत्रा के साथ किसी भी तरह का बोल्ड सीन देने से इंकार कर दिया था.
संजीदा शेख
शादी के बाद से संजीदा शेख ने पर्दे पर किसी भी तरह के लव मेकिंग सीन्स को करने से मना कर दिया था लेकिन विक्रम भट्ट की वेबसीरीज़ में संजीदा ने लव मेकिंग सीन्स दिए थे.
माही विज
एक्ट्रेस माही विज जब बालिका वधु में काम कर रही थीं, तब उन्होंने पर्दे पर बोल्ड सीन देने से ऐतराज़ जताया था और लव मेकिंग सीन करने से इंकार किया था.
जिया मानिक
साथ निभाना साथिया की गोपी बहू के नाम से मशहूर एक्ट्रेस जिया मानिक ने भी टीवी शो के लिए नो किसिंग सीन के लिए हामी भरी है और लव मेकिंग सीन करने से ऐतराज़ जताया है.
ऐश्वर्या सखुजा
छोटे पर्दे की अभिनेत्री ऐश्वर्या सखुजा ने भी टीवी के लिए किसी भी तरह का बोल्ड सीन करने से इंकार किया है और नो किसिंग सीन के लिए अपना समर्थन जताया है.
यह भी पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी को उनकी मां ने दिया ये खास सरप्राइज़ !