Link Copied
ब्वॉयफ्रेंड और फ्रेंड्स के साथ छुट्टियां मना रही हैं “किन्नर बहू सौम्या” ( TV Bahu Saumya Enjoying Holidays In Thailand With BF And Friend)
कलर्स के मशहूर टीवी सीरियल शक्ति एक अस्तित्व के एहसास की में किन्नर बहू की भूमिका निभानेवाली रुबीना दलेक इन दिनों थाईलैंड में अपने ब्वॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला और फ्रेंड्स के साथ छुट्टियां मना रही हैं.
उनके साथ टीवी जगत के कुछ और मशहूर चेहरे शरद केलकर और उनकी पत्नी कीर्ति केलकर, सुरवीन चावला, हुसैन कुवाजेर्वाला वाइफ टीना भी हैं. सभी मस्ती के मूड में लग रहे हैं. रूबीना ने इंस्टाग्राम पर स्कूबा डाइविंग की फोटो शेयर की है, जिसपर उन्होंने लिखा है कि अनिभव के हिम्मत और बढ़ावे के कारण ही मैं पहली स्कूबा डाइविंग के लिए हिम्मत जुटा पाई. मुझे पानी से डर लगता है, लेकिन मुझे इस डर को खत्म करना है. मैं जब भी पानी में जाती हूं, भयभीत हो जाती हूं, लेकिन इस स्कूबा डाइव में जब उसने मेरा हाथ पकड़ा तो मेरा सारा डर चल गया.
टीवी पर छुईमुई दिखनेवाली रूबीना उर्फ़ सौम्या रियल लाइफ़ में बहुत बोल्ड हैं और उसकी झलक वे पेश करती रहती हैं. उन्हें घूमने का शौक़ है और वे अक्सर अपने हॉलिडेज़ के पिक्स फैन्स के साथ शेयर करती हैं. देखें, उनके थाईलैंड हॉलिडेज़ के कुछ पिक्स
https://www.instagram.com/p/BbKWYENDoxp/?hl=en&taken-by=rubinadilaik
https://www.instagram.com/p/BbMaqrfDDGX/?hl=en&taken-by=rubinadilaik
https://www.instagram.com/p/BbO9QnvDpfE/?hl=en&taken-by=rubinadilaik
https://www.instagram.com/p/BbQoQq-FREy/?hl=en&taken-by=ashukla09
https://www.instagram.com/p/BbMkm3PjCgI/?hl=en&taken-by=rubinadilaik
https://www.instagram.com/p/BbOZhd0jluP/?hl=en&taken-by=rubinadilaik
ये भी पढ़ेंः भारती सिंह की तरह ही फनी है उनकी शादी का कार्ड
[amazon_link asins='B013TGF9YS,B0146QJTDC,B00HZJRU7A,B011NY5VPU,B01CQZ57YA' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='140b490f-c6ba-11e7-8efb-15fda9ba19b2']