किश्वर-सुयश के रिसेप्शन में सुपर स्टाइलिश अंदाज़ में पहुंचे टीवी सेलिब्रिटीज़ (TV Celebrities arrived in Kishwar-Suyash Reception)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
सुकिश के नाम से मशहूर किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने कोर्ट मैरिज करने के बाद शानदार रिसेप्शन होस्ट किया. इस मौ़के पर विवेयन डिसेना, वाहबिज दोराबजी, प्रिंस नेरूला, दीपशिखा नागपाल, रवि दुबे-सरगुन मेहता, रिद्धि डोगरा-राकेश वशिष्ठ सहित कई टीवी सेलिब्रिटिज़ इस क्यूट कपल को बधाई देने पहुंचे.सुयश से 8 साल बड़ी हैं किश्वर
पॉप्युलर टीवी धारावाहिक प्यार की यह एक कहानी के सेट पर दोनों की पहली मुलाकात हुई थी और 6 साल डेटिंग के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधे. 2014 में दोनों खुशनुमा नाम के वीडियो में भी साथ दिखाई दिए थे. बिग बॉस 9 में भी दोनों कंटेस्टेंट थे, लेकिन इविक्शन पहले सुयश का हुआ और करीब दो सप्ताह बाद किश्वर भी बाहर हो गई थीं. किश्वर उम्र में सुयश से 8 साल बड़ी हैं.
देखें रिसेप्शन की फोटोज़...