गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव को मद्देनज़र रखते हुए सोमवार को भारत सरकार ने सभी चाइनीज़ ऐप्स पर बैन लगा दिया है. सरकार ने टिकटॉक, यूसी ब्राउज़र और कैम स्कैनर समेत 59 चाइनीज़ ऐप्स पर बैन लगाया है. भारत सरकार ने देश की जनता से इस कदम के बारे में साझा करते हुए बताया कि इन ऐप्स के ज़रिए कुछ ऐसी गतिविधियां हो रही थीं, जिससे देश की अखंडता, संप्रभुता, सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था को हानि पहुंच रही थी. सरकार के इस कदम की टीवी स्टार्स करणवीर वोहरा से लेकर आमना शरीफ, निया शर्मा, काम्या पंजाबी और कुशाल टंडन ने खुले दिल से सराहना की.
निया शर्मा
टीवी शो नागिन 4 में अपनी बेहतरीन अदाकारी और ख़ूबसूरती के जलवे बिखेरनेवाली टीवी एक्ट्रेस
निया शर्मा ने सरकार के इस फ़ैसले का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे देश को बचाने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया. टिकटॉक नाम का यह वायरस फिर कभी वापस न आने पाए.
करणवीर बोहरा
आपको बता दें कि हाल ही करणवीर बोहरा ने जब अपने मोबाइल से टिकटॉक ऐप डिलीट किया था, तब सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें काफ़ी ट्रोल किया था. सरकार के इस फ़ैसले से करणवीर बेहद ख़ुश हैं. उन्होंने कहा कि मैं सरकार के इस फैसले के लिए बेहद शुक्रगुज़ार और ख़ुश हूं. टिकटॉक के ज़रिए स्टार्स बने इंडियंस के लिए भी उन्होंने संदेश दिया कि आप लोग परेशान न हों, लोग आपको आपके टैलेंट के लिए पसंद करते हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे प्रोडक्ट्स के लिए बाकायदा एजेंसीज काम करती हैं और वो एक्टर्स को अप्रोच करती हैं. हाल ही में मैंने जब टिकटॉक डिलीट किया, तो ऐसा एक मौका गवां दिया, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी हुआ, पर नैतिकता से बढ़कर मेरे लिए कुछ नहीं है. जब मैंने यह ऐप डिलीट किया था, तब बहुत से लोग मुझपर हंस रहे थे. उनका कहना था कि एक ऐप डिलीट करके मैं अपनी देशभक्ति नहीं दिखा सकता, लेकिन मुझे लगता है कि हर छोटा कदम मायने रखता है. करणवीर ने आगे कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि जब सरकार किसी चीज़ पर फ़ैसला लेती है, तभी हमें उसकी गंभीरता समझ आती है. अगर कोई आपके परिवार को चोट पहुंचाएगा, तो आप उसका जवाब देंगे ना. पैसों से ज़्यादा अपनी नैतिकता को महत्व दें. यह आपको बहुत दूर तक ले जाएगी. उन्होंने भारत सरकार को इतना बड़ा और कठोर कदम लेने के लिए सलाम किया.
आमना शरीफ
कसौटी ज़िंदगी की कोमोलिका यानी आमना शरीफ ने भी भारत सरकार के इस फ़ैसले का अनुमोदन करते हुए कहा कि इस लॉकडाउन में ये सबसे अच्छी ख़बर सुनने को मिली. आख़िरकार हमें लोगों के फ़ालतू वीडियोज़ से परेशान नहीं होना पड़ेगा.
रश्मि देसाई
टीवी के मशहूर ऐक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी अपने फैन्स से रूबरू होते हुए, सरकार के इस फ़ैसले को सपोर्ट करने की बात कही. बकौल रश्मि हमारी सरकार को चाइनीज़ ऐप्स बैन करने पड़े, तो इसके पीछे ज़रूर कोई कारण होगा. हमे अपने रियल हीरोज़ की सेवा के बारे में सोचना चाहिए, जिन्हें बदले में कुछ नहीं मिलता. हमें अपनी आर्मी का सपोर्ट करना है, हमें भारतीय होने की ताकत दिखानी है.
काम्या पंजाबी
टीवी की पॉप्युलर वैम्प काम्या पंजाबी पिछले काफ़ी समय से चाइनीज़ ऐप्स के बैन की बात कर रही थीं, ऐसे में जब सरकार ने यह बड़ा फ़ैसला लिया, तो काम्या ने दिल खोलकर सरकार का समर्थन किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, सुपर्ब पीएमओ, बेहतरीन ख़बर. उन्होंने बायकॉट चाइनीज़ प्रोडक्ट्स और बायकॉट चाइनीज़ ऐप्स हैशटैग का भी इस्तेमाल किया.
दलजीत कौर
कुलवधु, इस प्यार को क्या नाम दूं और काला टीका जैसे सीरियल्स से अपनी पहचान बनानेवाली ऐक्ट्रेस दलजीत कौर ने लिखा, मैं पूरी तरह से इस फ़ैसले के समर्थन में हूं. हम इंडियंस को भी ऐसे ऐप्स बनाकर एंटरटेनमेंट जारी रखना चाहिए. हमारे देश में ऐसे टैलेंटेड नागरिक भरे पड़े हैं और वो ज़रूर कुछ बेहतर कर दिखाएंगे.
कुशाल टंडन
एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट कुशाल टंडन ने भी सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए कहा कि आख़िरकार कोई अच्छी खबर आई है.
यह भी पढ़ें: लारा दत्ता से लेकर कैटरीना कैफ तक इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के हैं अपने कॉस्मेटिक ब्रैंड्स (Lara Dutta To Katrina Kaif These Bollywood Actresses Have Their Own Cosmetic Brands)