UNBELIEVABLE! ये क्या हो गया दीपिका को? धोबी घाट क्यों पहुंच गईं दीपिका (What Is Deepika Padukone Doing At Dhobi Ghat?)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
क्या हो गया दीपिका पादुकोण को? ये क्या हाल बना रखा है उन्होंने? बिखरे बाल, चेहरे पर उदासी, आम से कपड़े, इन तस्वीरों में दीपिका को देखकर आप दंग रह जाएंगे. घोबी घाट पर हाथों में कपड़े पकड़े दीपिका बहुत ही अलग लग रही हैं. दरअसल, दीपिका मुंबई के धोबी घाट में कर रही हैं अपनी अगली फिल्म की शूटिंग. जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं इरानियन डायरेक्टर माजिद मजीदी, जो फिलहाल भारत में हैं.एक तरफ़ दीपिका की हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स: द रिटर्न आॅफ जेंडर केज का फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इनका ये लुक बेहद चौंकाने वाला है. दीपिका ने इस डी ग्लैम रोल के लिए अपने चेहरे का रंग तक बदल लिया है.
इस फिल्म में दीपिका का लुक तो रिवील हो गया है, लेकिन फिल्म का नाम सामने नहीं आया है. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व कश्मीर में होगी. इस डी ग्लैम रोल के बाद दीपिका बेहद ही रॉयल लुक में नज़र आएंगी फिल्म पद्मावती में, जिसमें उनके साथ होंगे शाहिद कपूर और रणवीर सिंह.