सुहाना चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो जाएं, वे हमेशा अपने पापा की प्रिंसेज़ रहेंगी. उनके 19वें बर्थडे पर हम आपको उनके बचपन के कुछ अनसीन पिक्स दिखा रहे हैं. इन सभी पिक्चर को देखकर पता चलता है कि वे अपने पापा के कितने क़रीब हैं. शाहरुख एक बार जब कॉफी विथ करण में आए थे तो उन्होंने कहा था कि वे उस लड़के का मुंह तोड़ने से ख़ुद को नहीं रोक पाएंगे, जो सुहाना को किस करेगा. इससे ही पता चलता है कि सुहाना अपने डैडी के कितने क़रीब हैं. सुहाना के जन्मदिन के अवसर पर उनकी बेस्ट फ्रेंड और बॉलीवुड की न्यू सेंसेशन अनन्या पांडे ने एक बहुत ही क्यूट पिक्चर शेयर की है. जिसमें सुहाना अनन्या और शनाया कपूर के साथ देखी जा सकती हैं. आपको बता दें कि तीनों बहुत अच्छी फ्रेंड्स हैं.
संजय कपूर की वाइफ और शनाया कपूर की मां महीप कपूर ने भी सुहाना के बचपन की कुछ पिक्स शेयर की हैं.
सुहाना के जन्मदिन पर हम आपको उनके बचपन की कुछ अनसीन तस्वीरे दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः ऐश्वर्या राय वाला विवादित मीम डिलीट करते हुए विवेक ओबरॉय ने मांगी माफ़ी, जानिए क्या है पूरा मामला (After Outrage Over His Offensive Meme, Vivek Oberoi Deletes Tweet)
Link Copied
