आंखों से मदहोश करनेवाली प्रिया प्रकाश वॉरियर की 10 अनदेखी तस्वीरें ! (Unseen pictures of Priya Prakash Varrier)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
प्रिया प्रकाश वॉरियर (Priya Prakash Varrier) ने कुछ ही दिनों में देशभर के लोगों को अपना दिवाना बना दिया है. आंख मारकर यह लड़की देखते ही देखते इंटरनेट की सनसनी बन गई. आपको बता दें कि प्रिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो आंख मारती हुई दिखाई दे रही हैं. मलयालम अभिनेत्री प्रिया को वीडियो में आंख मारते देख हर कोई उनका कायल हो गया है और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर भी अब उनकी इस अदा के दीवाने बन गए हैं.
इसके साथ ही प्रिया गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जानेवाली अभिनेत्रियों में अव्वल स्थान पर आ गई हैं. इस मामले में उन्होंने बॉलीवुड की सनसनी सनी लियोनी को भी पीछे छोड़ दिया है. इस लेख के ज़रिए आज हम खास आपके लिए लेकर आए हैं प्रिया की 10 अनदेखी तस्वीरें, जो आपको दीवाना बना सकती हैं.
प्रिया प्रकाश वॉरियर की 10 अनदेखी तस्वीरें-यह भी पढ़ें: सेलिब्रेशन का कोई मौका नहीं छोड़ता कपूर खानदान, देखें Pics !
[amazon_link asins='B0798Q7GMW,B0775V2NGP,B079GRVSGP,B071KKKGQG' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='fe55ad7f-13bb-11e8-bb6e-ff0fce7145e2']