अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो अपलोड किया है जहाँ उनके दोनों हाथों में मिठाई है लेकिन बिग बी उसे खा नहीं पा रहे हैं.दरअसल अमिताभ बच्चन ने स्वास्थ्य के कारण मीठा खाना छोड़ दिया है,लेकिन इस शूट में रसगुल्लों ने उनके मुँह में पानी ला दिया है और इसी मज़बूरी को शेयर करते हुआ बिग बी ने लिखा है,"जब आप आपने मीठा खाना छोड़ दिया,तब शूट के लिए पकड़ा दिया रसगुल्ला और गुलाबजामुन।और कहा बेटा,ऐसा एक्सप्रेशन हो जैसे अपने खा लिया हो.इससे बड़ा टॉर्चर लाइफ में नहीं हो सकता।" दरअसल ये तस्वीर एक शूट की हैं जहाँ बिग बी को अपने एक हाथ में रसगुल्ला और दूसरे हाथ में गुलाब जामुन थामना था। दोनों मिठाइयों को देखते हुए ऐसे एक्सप्रेशन देने थे जैसे बिग बी ने इन्हे खा लिया हो,और वे बड़े स्वादिष्ट हैं.लेकिन इस शूट को बिग बी ने टॉर्चर का नाम दिया है.
बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हमेशा कई सामाजिक मुद्दों और अपने शूट से जुड़ी खबरेंअपलोड करते हैं.देर रात इस पोस्ट के अपलोड होते ही जहाँ बिग बी की इस तस्वीर को लोगों ने खूब लाइक किया।तो कुछ ने उन्हें देर रात तक जागने से मना किया और कहा की आप सो जाइये।
हाल ही में बिग ने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर के साथ की एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमे बिग बी दो गज की दूरी का सन्देश देते नज़र आये थे। ये तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी।
बिग बी इन दिनों गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 'की शूटिंग कर रहे हैं,इसके अलावा वे कई फिल्मों की शूटिंग में भी व्यस्त हैं.बिग बी भले ही दिन रात शूटिंग करते हों लेकिन वे अपनी सेहत का भी काफी ध्यान रखते हैं और समय -समय पर लोगों को भी तस्वीरों और सन्देश के जरिये जागरूक करते रहते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपने मीडिया अकाउंट पर नए साल 2021 के लिए नींबू मिर्ची लगाकर तस्वीर पोस्ट की थी और लिखा था की नए साल को इस महामारी की नज़र ना लगे...
बिग बी की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है. जिसमे शूट के दौरान रसगुल्ले और गुलाब जामुन को देखकर ललचाए बिग बी ने इस शूट को टॉर्चर तो कहा ही है साथ ही निराश चेहरे वाली इमोजी भी शेयर की है.