अपने अतरंगी फैशन और बोल्ड कपड़ों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहनेवाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन हेटर्स के निशाने पर रहती हैं और उन्हें उनके बोल्ड कपड़ों के लिए सोशल मीडिया पर क्या क्या नहीं सुनना पड़ता, लेकिन उर्फी (Urfi's bold look) पर किसी की बात का कोई फर्क नहीं पड़ता. खैर अब उर्फी जावेद को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. उनके खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्हें अरेस्ट ((Urfi Javed Arrested) कर लिया गया है.
उर्फी जावेद का एक वीडियो ((Urfi Javed's viral video) सामने आया है, जिसमें उन्हें दो महिला पुलिस अ अरेस्ट करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही हंगामा मच गया कि अचानक उर्फी जावेद के खिलाफ इतना बड़ा एक्शन क्यों लिया गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अभी तक लोग ये नहीं पाए हैं कि ये गिरफ्तारी रियल है या उर्फी का ड्रामा.
पैपराजी ने जो वीडियो शेयर किया है, वो किसी कैफे के बाहर का है, जहां दो महिला पुलिस ऑफिसर उर्फी को थाने ले जाने के लिए आती है. ये देखकर उर्फी हैरान हो जाती हैं और कहती हैं कि वह आखिर ये सब क्या और क्यों कर रहे हैं. तब महिला अफसर उनसे कहती हैं कि बड़े छोटे कपड़े पहनकर घूमती हैं और उन्हें अब पुलिस स्टेशन चलना होगा. इस पर उर्फी कहती हैं कि उनकी जो मर्जी होगी वो पहनेंगी. उन्हें इस तरह से अरेस्ट नहीं किया जा सकता. लेकिन पुलिस उन्हें चुपचाप गाड़ी में बैठने को कहती है.
ये वीडियो अब आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल रहा है. फैंस जानना चाह रहे हैं कि क्या उर्फी को सच में अरेस्ट कर लिया गया है. हालांकि कुछ लोग इसे प्रैंक बता रहे हैं. हमने जब पड़ताल की तो पता चला कि उर्फी की गिरफ्तारी सिर्फ प्रमोशनल गिमिक है. जिस तरह पैपराजी वहां पहले से मौजूद थे, उसे देखकर लग रहा है कि पूरा मामला स्क्रिप्टेड है. बताया जा रहा है कि ये किसी शो या वेबसीरीज का प्रमोशन भी हो सकता है.