एमटीवी (MTV) के पॉप्युलर डेटिंग रियलिटी शो (dating reality show) स्प्लिट्सविला X4 (splitsvilla x4) में अपने ग्लैमर का तड़का लगाने आ रही हैं उर्फी जावेद (Urfi Javed). उर्फी इससे पहले बिग बॉस ओटीटी (Bigg boss ott) में भी नज़र आ चुकी हैं. सोशल मीडिया पर तो उर्फी पहले ही काफ़ी पॉप्युलर हैं अपने फ़ैशन और स्टाइल के अनोखे अन्दाज़ को लेकर.
उर्फी का हर आउट फ़िट ख़बर ही बन जाता है आजकल और इसके लिए वो काफ़ी ट्रोल भी होती हैं, लेकिन इसी स्टाइल ने उनको इतना फ़ेमस कर दिया है कि बड़ी-बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस को छोड़ गूगल सर्च में वो टॉप पर रहीं और अब स्प्लिट्सविला के लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि वो इस शो का हिस्सा बनने जा रही हैं.
उर्फी का कहना है कि वो भी इस शो का हिस्सा बनने को बेताब हैं क्योंकि वो हैं सुपर रोमांटिक और ऐसे में डेटिंग शो उनके लिए बेस्ट है. उर्फी काफ़ी उत्साहित हैं और वो लम्बे समय से इस शो को फ़ॉलो करती आ रही हैं.
इस सीज़न में सनी लियोनी के साथ रणविजय सिंह की बजाय अर्जुन बिजलानी होस्ट करेंगे.
यहां देखें शो का प्रोमो https://www.instagram.com/reel/CkitsRdD636/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
प्रोमो में उर्फी को किसी पर चीखते हुए देखा जा सकता है. उर्फी का मानना है कि ये शो परफेक्ट मैच ढूंढने के लिए बेस्ट है, अब देखते हैं उर्फी का यहां किससे कितना कनेक्शन बनता है और उनको अपना परफेक्ट मैच मिलता है या नहीं. इससे पहले एक्ट्रेस ने पारस कालांवत को भी डेट कर चुकी हैं लेकिन दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं. पारस इन दिनों झलक दिखला जा 10 में नज़र आ रहे हैं.