Close

टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंची उर्वशी रौतेला, शेयर कीं तस्वीरें, फैंस बोले- ‘7 समंदर पार मैं ऋषभ पंत के पीछे-पीछे आ गई’ (Urvashi Rautela Arrives In Australia Ahead Of T20 World Cup, Shares Pics, Fans Say, ‘7 Smunder Paar Main Rishabh Pant Ke Piche Aagyi’)

टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए इंडियन क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. क्रिकेटर ऋषभ पंत भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं. इत्तेफाक से एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं.और  एक्ट्रेस ने वहां से कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. इन तस्वीरों और वीडियोज को देखकर फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. 

उर्वशी रौतेला ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "कोई इतना बेदर्द कैसे बन जाए की किसी की तड़प पर किसी को तरस ही ना आए..!!" अपने कैप्शन में टूटा दिल वाला इमोजी भी शामिल किया.

"मेरे (ब्लैक हार्ट इमोजी) को फॉलो किया और इसने मुझे ऑस्ट्रेलिया (मूवी कैमरा इमोजी) तक पहुँचाया।" हैश टैग किया -love, Urvashi Rautela and UR.''

एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. किसी ने कमेंट करते हुए उर्वशी से पूछा है क्या वह ऋषभ के लिए ट्रैवेल कर रही थीं. तो किसी ने लिखा है कि ऋषभ पंत आपका इंतजार कर रहे हैं. तो कोई कह रहा है कि आपका (रेड कलर वाला हार्ट) आपको ऑस्ट्रेलिया में देखकर बहुत खुश होगा."

कोई तो उर्वशी से ये भी पूछ रहा है की ऑस्ट्रेलिया क्यों??? ऋषभ पंत के लिए?? एक और इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा- ''पंत से मिलने गई हो'' इसी तरह से एक अन्य यूजर ने भी कमेंट किया है कि अब तो मान जाओ ऋषभ पंत  छोटू भैया.. दीदी आपके लिए ऑस्ट्रेलिया तक पहुँच गई @rishabpant... 

 एक ने तो बड़ा मज़ेदार कमेंट किया है की @urvashirautela तो उनके जैसी है- 7 समंदर पार मैं तेरे @rishabpant के पीछे-पीछे आ गई.

उर्वशी ने एक और पोस्ट शेयर की है, जिसमें वे मल्टी-कलर्ड की आउटफिट पहने हुए एयर क्राफ्ट के अंदर बैठी हुई हैं. साथ में ऑरेंज कलर की हील पहनी हुए पोज़ दे रही हैं. एक तस्वीर में वह मिरर के सामने मेकअप करते हुए नज़र आ रही है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा- इस बीच, ऑस्ट्रेलिया में... और इसलिए रोमांच शुरू हो रहा है.

Share this article