टीवी के परफेक्शनिस्ट कहे जानेवाले वरुण बडोला किसी ऑलराउंडर से कम नहीं हैं. एक्टिंग, सिंगिंग, राइटिंग, डायरेक्शन... जाने कितनी खूबियों है उनमें. उनकी सीरियल 'मेरे डैड की दुल्हन' काफ़ी पसंद की जा रही है. इसमें भी अंबर शर्मा के रोल में ख़ूब छाए हुए हैं. एक पिता की दोस्ती, नाराज़गी, बचपना, ज़िद्दीपना इन सब की लाजवाब अभिनय अदायगी की है वरुण ने. इसमें अंजलि, जो उनकी बेटी निया बनी हैं, उनके साथ वरुण की बॉन्डिंग और ट्यूनिंग देखते ही बनती है. लेकिन दर्शक ख़ासकर उनकी और गुनित सिक्का यानी श्वेता तिवारी की नोकझोंक और प्यार को काफ़ी पसंद करते हैं.
इसी सीरियल से श्वेता तिवारी ने भी क़रीब तीन साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी की है. वरुण-श्वेता की ऑन और ऑफ केमिस्ट्री लाजवाब है. सीरियल में तो दोनों काफ़ी लड़ते-झगड़ते और एक-दूसरे को अनजाने में प्यार भी करते हैं, मगर सेट पर भी दोनों ख़ूब एक-दूसरे की टांग खींचते हैं. उसमें सबसे आगे वरुण रहते हैं. दोनों के बीच काफ़ी हंसी-मजाक और शर्तें लगती रहती हैं.
एक बार ऐसे ही एक शर्त दोनों के बीच लगी थी. वरुण शर्त हार गए. यह तय हुआ थी कि जो हारेगा उसे जीतनेवाले का कहना मानना पड़ेगा और उसका काम करना पड़ेगा. तब उस दिन श्वेता तिवारी ने पूरे दिन वरुण से अपना मेकअप करवाया. जबकि सच्चाई यह है कि वरुण को मेकअप की एबीसी भी नहीं पता. इसके बावजूद बेचारे पूरे दिन जैसे-तैसे श्वेता का मेकअप करते रहे. दोनों के साथ अंजलि, जो मेरे डैड की दुल्हन में वरुण की बेटी बनी है, तीनों की केमेस्ट्री सीरियल में देखते ही बनती है और इसे लोग पसंद भी बेहद कर रहे हैं.
वरुण का मानना है कि श्वेता बहुत बढ़िया खाना बनाती हैं. उन्होंने सेट पर टीम के लिए कई बार भोजन भी बनाया है. सभी इसका ख़ूब स्वाद लेते हैं. सेट पर जब भी वक़्त मिलता है वरुण और श्वेता अक्सर चैस यानी शतरंज और डार्ट गेम खेलते हैं.
इसमें कोई दो राय नहीं कि वरुण बडोला एक अलग अंदाज़ में मेरे डैड की दुल्हन में नज़र आते हैं. इसमें एक पिता-बेटी का ख़ूबसूरत रिश्ता दिखाया गया है. आज के जमाने की तरह दोनों फादर-डॉटर नहीं, बल्कि दोस्त की तरह एक-दूसरे के साथ व्यवहार करते हैं. इसी सीरियल में वरुण किशोर कुमार के ज़बर्दस्त प्रशंसक है और ख़ुद भी गुनगुनाते रहते हैं. गाने सुनते नज़र आते हैं. श्वेता भी पसंद करती हैं किशोर दा को, तो दोनों की पसंद भी देखते बनती हैं. लेकिन रियल लाइफ में भी वरुण बढ़िया गाते हैं. अक्सर एक-से-एक पुराने गीतों के खज़ाने देखने को मिलते हैं उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर. उनके फैंस भी फरमाइश करते रहते हैं कि और भी नए-नए वीडियो शेयर किया करें.
वरुण अपने अभिनय व काम में भी काफ़ी मेहनत करते हैं. छोटी-छोटी बारीकियों पर ध्यान देते हैं. एक बार तो ऐसा भी हुआ था कि मेरे डैड की दुल्हन के डायरेक्टर को काम से विदेश जाना पड़ा, क्योंकि इसकी कुछ शूटिंग विदेश में भी हुई थी. तब यहां का शूट वरुण बडोला ने ख़ुद सम्भाला और किया था यानी डायरेक्शन की ज़िम्मेदारी भी उन्होंने निभाई. अभिनय में आने से पहले उन्होंने राइटिंग, निर्देशन हर एक क्षेत्र में काम किया है.
वरुण बडोला ने राजेश्वरी सचदेवा से शादी की है. वह भी एक बेहतरीन अभिनेत्री और सिंगर हैं. दोनों पति-पत्नी कई शो में काम कर चुके हैं और नच बलिए पार्ट टू में तो दोनों सेमीफाइनल तक पहुंचे थे. तब दोनों का डांस टैलेंट भी देखने मिला था. अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वरुण पत्नी राजेश्वरी व बेटे देवागय के साथ गाते-गुनगुनाते रहते हैं.
एक बार वरुण ने रणवीर सिंह तक को चुनौती दे दी थी. किस्सा यूं था की 83 फिल्म, जो भारत के साल 1983 में पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर आधारित है. इसमें रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं. उस पर वरुण ने एक बार यह स्टेटमेंट दिया था कि माना रणवीर ने कपिल देव की वेशभूषा-स्टाइल सब कुछ बेहतरीन ढंग से की है, लेकिन बोलिंग में उनसे बेहतर हैं. वरुण का यह मानना है कि वह रणवीर से बहुत अच्छी पुल ऑफ बॉलिंग कर सकते हैं. वरुण अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं, जो उन्हें सही लगता है, वे बड़े सिंपल तरीक़े से कह देते हैं बिना लाग लपेट के.
वे महेंद्र सिंह धोनी के ज़बर्दस्त फैन भी हैं. एक बार अपने बड़े भाई के 25 सालगिरह में उनको महेंद्र सिंह धोनी से मिलने का मौक़ा मिला, तो उनके साथ फोटो खिंचवाकर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उन्होंने स्पेशली साक्षी को भी धन्यवाद कहा था कि एक पहाड़ी में दूसरे पहाड़ी की भावनाओं को समझा और मुलाक़ात करवाई.
समय-समय पर वरुण ने साबित किया है कि वे न केवल एक अच्छे अभिनेता हैं, बल्कि अच्छे गायक, निर्देशक लेखक और जिंदादिल इंसान भी हैं यानी सही मायने में परफेक्शनिस्ट और ऑलराउंडर.