Link Copied
जैकलिन-वरुण का रॉकिंग प्रमोशन
कभी जॉन, कभी वरुण तो कभी जैकलिन तीनों ही अपनी फिल्म ढिशूम को प्रमोट करने में लगे हुए हैं. कभी जॉन और वरुण साथ में नज़र आ जाते हैं, तो कभी वरुण और जैकलिन. डांस रिएलिटी शो डांस प्लस 2 पर अपनी फिल्म ढिशूम का प्रमोशन करने पहुंचे वरुण और जैकलिन. मौक़ा भी था और दस्तूर भी. वरुण और जैकलिन दोनों ने ही डांस फ्लोर पर जमकर किया डांस. देखिए ये तस्वीरें.