Close

स्टूडेंट्स पहुंचे करण जौहर के घर यश और रूही से मिलने! (Varun Dhawan and Sidharth Malhotra Visit Karan Johar House To Meet Yash And Roohi)

करण जौहर के स्टूडेंट्स यानी वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहुंचे करण जौहर के घर. मौक़ा था बेहद ख़ास. आखिरकार 50 दिनों के लंबे इंतज़ार के बाद करण जौहर अपने दोनों बच्चों रूही और यश को अस्पताल के एनआईसीयू से घर ले आए हैं. रूही और यश से मिलने पहुंचे वरुण और सिद्धार्थ. करण के जुड़वां बच्चे प्रीमेच्यौर थे, इसलिए उन्हें इतने दिनों तक अस्पताल में रखा गया था. करण ने अपने दोनों बच्चों को घर पर इंफेक्शन से बचाने के लिए एक ख़ास पालना भी बनवाया है, इसके अलावा एक ख़ूबसूरत सी नर्सरी भी बनवाई है. देखें पिक्चर्स. Karan Johar Varun Dhavan Siddharth Malhotra Varun Dhavan

Share this article