Link Copied
प्रियंका और दीपिका के हॉलीवुड फिल्मों के बारे में क्या कहा वरुण ने? (वीडियो)-Varun Dhawan views
''हॉलीवुड में काम करना कोई बेंचमार्क नहीं हैं.'' ये कहना है वरुण धवन(Varun Dhawan views) का. वरुण धवन की ये बात सुनकर यक़ीनन आपका ध्यान उन बॉलीवुड ऐक्टर्स की तरफ चला गया होगा, जो इन दिनों हॉलीवुड में धूम मचा रहे हैं. दरअसल वरुण पहुंचे थे एक मैगजीन के कवर लॉन्च में, जहां उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों के बारे में दी अपनी राय. वरुण ने कहा कि भारतीय फिल्मों में सक्सेस पाने का रास्ता हॉलीवुड में काम करना नहीं हो सकता और बॉलीवुड को उसके पीछे भागने की बजाय अपने कल्चर को बरकरार रखना चाहिए.
हॉलीवुड में बॉलीवुड स्टार्स के काम करने के बारे में वरुण ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर वाक़ई में कोई बड़ा ऐक्टर है तो उसकी अपने फैन्स के प्रति एक ज़िम्मेदारी होती है. हमें ऐसी फिल्में करनी चाहिए, जो इंपैक्ट डाल सकें. प्रियंका और दीपिका बड़े ऐक्टर्स हैं और वे सच में हमें प्राउड महसूस करा रही हैं."
"Working in Hollywood are not a benchmark." they say Varun Dhawan (Varun Dhawan views). Varun Dhawan of hearing talk of the Bollywood aiktars your attention to unicon will be gone, who are making a splash in Hollywood these days. In fact, the cover of a magazine launch landed in Neptune, where he gave his opinion about the Hollywood movies. Varun said Indian films the way working in Hollywood success may not escape its back rather than his and Bollywood culture should be kept intact. Hollywood Bollywood stars about working of Varun said, "I think that is a big if, then your really rocks naaz accused a responsibility. We should put the impact such films. Priyanka and Deepika are large aiktars and they really make us feel proud. "
https://youtu.be/MUw_I6nu97k