Close

वास्तु के अनुसार जानें क्या है घर में वॉल क्लॉक लगाने की सही दिशा? (Vastu Tips For Right Place To Hang Wall Clock)

क्लॉक यानि घड़ी का काम केवल सही समय बताना ही नहीं है, बल्कि होम डेकोर में क्लॉक की भूमिका बहुत अहम होती है. इसके अलावा वास्तु के अनुसार घर में वॉल क्लॉक लगाने से सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इनके अलावा वास्तु के अनुसार घर में क्लॉक लगाने के और भी फायदे होते हैं.  चलिए जानते हैं-

  • वॉल क्लॉक को कमरे के पूर्व या उत्तर दिशा में लगाएं. पूर्व या उत्तर दिशा में लगाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है.
  • वास्तु के अनुसार भूलकर भी क्लॉक को दक्षिण दिशा में न लगाएं. दक्षिण दिशा में लगाने से है में नकारात्मक ऊर्जा घर में बहुत ज़्यादा हावी होती है.
  • घर में किसी भी कमरे के दरवाज़े के ऊपर वॉल क्लॉक न लगाएं. ऐसा करने से जितनी बार घर के लोग वॉल क्लॉक ने नीचे से निकलते हैं, उतनी बार उन पर नेगेटिव एनर्जी का असर पड़ता है.
  • दीवार पर लगी हुई क्लॉक अगर ख़राब हो गई है, तो उसे तुरंत उतार दें.
  • क्लॉक बंद हो गई है और उसका सेल ख़त्म हो चुका है, तो सेल को तुरंत बदल दें. क्योंकि बंद और रुकी हुई घड़ी की सुईयों से भी घर में नकारात्मक ऊर्जा  का संचार होता है.
  • घर में रुकी हुई वॉल क्लॉक को लगाने से दरिदता बढ़ती है. इसलिए रुकी हुई वॉल क्लॉक का सेल बदलें या फिर उसे तुरंत निकाल दें.
  • ब्लैक, ब्लू और रेड कलर वाली वॉल कलर गलती से भी घर में न लगाएं.
  • इनकी बजाय घर में लाइट ग्रीन, ब्राउन और येलो कलर की क्लॉक लगाना वास्तु के अनुसार शुभ होता है.
  • घर में लगी सभी घड़ियों का समय एक ही रखें.

- देवांश शर्मा

Share this article