Link Copied
मॉमी करीना की फिल्म वीरे दी वेडिंग के सेट से कहां गायब हैं तैमूर? (Veere Di Wedding Producers Rhea Kapoor ban Taimur Ali Khan on sets!)
तैमूर बॉलीवुड के क्यूटेस्ट स्टार किड हैं. जब से तैमूर पैदा हुए हैं, तब से ही छाए हुए हैं. तैमूर को लेकर छोटी-सी भी ख़बर सुर्खियों में आ जाती है. अक्सर मीडिया के कैमने में कैद होने वाले तैमूर को इस बार सब ढूंढ रहे हैं. मॉमी करीना भी पूछ रही हैं कि आख़िर कहां हैं तैमूर. दर्सल वीरे दी वेडिंग के शूट पर करीना तैमूर को अपने साथ लेकर गई हैं और मेकअप के दौरान फिल्म की प्रोड्यूसर रिया कपूर के साथ मिलकर करीना का एक नया वीडियो रिलीज़ हुआ है, जिसमें करीना मज़ाक में कह रही हैं कि रिया ने तैमूर को सेट से बैन कर रखा है, क्योंकि उन्हें केवल एक बॉडीगार्ड की ज़रूरत पड़ती है, लेकिन अगर तैमूर सेट पर आ गए तो आर्मी बुलानी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: Stunning! मॉनी रॉय के ये पिक्चर्स सोशल मीडिया पर लगा रहे हैं आग
करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर दिल्ली में फिल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग कर रहे हैं और तैमूर शूट के दौरान होटल में ही रहते हैं. वैसे अब मॉमी के फिल्म प्रमोशन का भी अहम् हिस्सा बन गए हैं सबके फेवरेट तैमूर. देखें ये वीडियो.
https://www.instagram.com/p/BYgJamWBTUk/?taken-by=vdwthefilm