एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से एक और दुःखद खबर आ रही है. फिल्मों और टेलीविज़न के जाने माने एक्टर मंगल ढिल्लों का निधन (Mangal Dhillon Death) हो गया है. वे लम्बे समय से कैंसर से (Mangal Dhillon dies of cancer) जूझ रहे थे. लुधियाना के एक हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. पिछले कुछ समय से उनकी हालत सीरियस बनी हुई थी. बताया जा रहा है कि वो पिछले एक महीने से हॉस्पिटल में एडमिट थे, जहाँ आख़िरकार वे कैंसर से जंग हार गए.
मंगल ढिल्लन के निधन की न्यूज़ एक्टर यशपाल शर्मा ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए दी. उन्होंने बताया कि मंगल ढिल्लों अब हमारे बीच नहीं रहे. साथ ही उन्होंने उनके निधन पर दुख भी व्यक्त किया.
मंगल ढिल्लों पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा थे. इसके अलावा उन्होंने कई हिंदी फिल्मों और टीवी शोज़ में भी काम किया था. उन्होंने सीरियल 'कथा सागर' से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने 'बुनियाद', 'जुनून', 'द ग्रेट मौलाना जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया था. रेखा स्टारर फिल्म 'खून भरी मांग' में मंगल ढिल्लन ने वकील के किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने 'दयावान', 'जख्मी औरत', 'खून भरी मांग', 'प्यार का देवता', 'विश्वात्मा' और 'दलाल' जैसी कई यादगार फिल्मों में भी काम किया. मंगल ढिल्लों ने आखिरी फिल्म 2017 में 'तूफान सिंह' की थी. उनकी अपनी प्रोडक्शन कंपनी भी थी जिसके तहत कई फिल्में बनाई थीं.