आपको बता दें कि यह फिल्म आमिर ख़ान की दिमाग़ में रखकर लिखी गई थी, लेकिन दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त होने के कारण वे यह फिल्म साइन नहीं कर पाए थे और उन्होंने मेकर्स को शाहरुख ख़ान का नाम सुझाया था और वे उसके लिए तैयार भी हो गए थे. पर ज़ीरो की असफलता के बाद से ही शाहरुख आगामी फिल्मों को लेकर थोड़े असमंजस में हैं और उन्होंने ख़ुद ही मेकर्स से बात करके फिल्म से हटने का मन बना लिया. अब शाहरुख और आमिर की ना के बाद फिल्म विकी कौशल की झोली में आ गिरी है, जो उरी, राज़ी और संजू की कामयाबी के बाद सफलता की बुलंदियों को छू रहे हैं. अब यह तो आनेवाला वक़्त ही बताएगा कि वे राकेश शर्मा की बायोपिक के साथ कितना न्याय कर पाते हैं.
विकी कौशल ने हाल में ही करण जौहर की फिल्म तख़्त साइन की है, जिसमें वे रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, भूमि पेंडनेकर और जाहृनवी कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं. इसके अलावा सुनने में यह भी आ रहा है कि वे धर्मा प्रोडक्शन की किसी हॉरर फिल्म में भी काम करनेवाले हैं.
ये भी पढ़ेंः राज ठाकरे के बेटे की वेडिंग रिसेप्शन में लगा सेलेब्स का मेला, देखें पिक्स (Shah Rukh, Salman Khan, Amitabh Bachchan Lead Celeb Roll Call At Raj Thackeray’s Son’s Reception)
Link Copied
