विकी कौशल (Vicky Kaushal) पूरी तरह फैमिली मैन हैं और इस बात का खुलासा खुद कैटरिना कैफ (Katrina Kaif) कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) में कर चुकी हैं. उन्होंने बताया था कि वो फैमिली वैल्यूज में यकीन करते हैं और उनके लिए उनकी फैमिली ही सब कुछ है. विकी कौशल कई बार ये बात साबित भी कर चुके हैं. और आज विकी कौशल ने जिस एडोरेबल अंदाज़ में मां को बर्थडे विश (Vicky Kaushal Shares Adorable Birthday Wish) किया है, उससे उन्होंने एक बार फिर प्रूव कर दिया है कि वो सच में कम्पलीट फैमिली मैन हैं.
आज विकी कौशल की मां (Vicki Kaushal' s Mom) का जन्मदिन है. इस मौके पर विकी ने इंस्टाग्राम पर मां के साथ बेहद क्यूट अनसीन वीडियो शेयर करके मां को खास अंदाज़ में हैप्पी बर्थडे विश किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि विकी मां से अपनी चम्पी करवा रहे हैं और एक अलग सा सुकून महसूस कर रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने मां के लिए प्यारा सा नोट भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा- "हैप्पी बर्थडे मां. आपकी मार और मालिश दोनों में सुकून है. लव यू."
देखें वीडियो:
विकी कौशल के इस पोस्ट पर कैटरीना ने भी रिएक्ट किया है और हार्ट इमोजी शेयर कर प्यार जताया है. कैटरीना के अलावा फैंस और सेलिब्स भी विकी के इस पोस्ट को लाइक कमेंट कर प्यार लुटा रहे हैं.
सनी कौशल (Sunny Kaushal) ने भी मां के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है और साथ ही प्यारा सा नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा- घर से बाहर निकला तो हूँ, झंझट भी एक चीज़ है… मां ने दिया सब, क्या कहा? मन्नत भी एक चीज़ है. मां की छांव में गुज़री है दोपहरी मेरी.. ये करते हैं गुमान जन्नत भी एक चीज़ है… हैप्पी बर्थडे मां."
हालांकि फैंस को कैटरीना कैफ की पोस्ट का इंतज़ार है. चूँकि शादी के बाद कैट हर खास मौके पर अपने सास-ससुर् को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़तीं, इसलिए सबको इस बात का इंतज़ार है कि कैट अपनी सासु मां को किस तरह बर्थडे विश करती हैं.