Link Copied
मराठी फिल्म ‘एक अलबेला’ में विद्या बालन…शोले भड़काएंगी विद्या (देखें वीडियो)
शोला भड़काकर लोगों का दिल एक बार फिर धड़काने को तैयार हैं विद्या बालन. जी हां, विद्या बिल्कुल न्यू लुक में नज़र आ रही हैं अपनी पहली मराठी फिल्म 'एक अलबेला' में. विद्या का ये लुक और गाना अभिनेत्री गीता बाली की याद ज़रूर दिला रहा होगा.
दरअसल, एक अलबेला बायोपिक है और अभिनेता भगवान दादा के जीवन पर आधारित है. फिल्म में भगवान दादा का किरदार निभा रहे हैं मंगेश देसाई. इस फिल्म के गाना शोला जो भड़के... को लॉन्च किया गया मुंबई में, जहां विद्या बालन पहुंचीं 50's के लुक में और मंगेश देसाई नज़र आए भगवान दादा के लुक में. दोनों ने स्टेज पर इस गाने पर डांस भी किया.
एक अलबेला 24 जून को रिलीज़ होगी. देखें वीडियो.
https://youtu.be/RgrmIe_Xzs0