- भारत के स्टार बॉक्सर विजेंदर (vijender singh) सिंह ने आख़िर अपने एशिया पैसिफिक मिडिलवेट टाइटल को डिफ़ेंड कर ही लिया और ख़ूँख़ार चेका को चित्त करके उसको घर का रास्ता दिखा ही दिया.
- विजेंदर ने तीसरे ही राउंड में चेका को धूल चटा दी और यह बता दिया के रिंग के किंग वही हैं.
- यह विजेंदर की लगातार आठवीं जीत थी.
- गौरतलब है कि इस बाउट को देखने के लिए दिल्ली में बड़ी बड़ी हस्तियां मौजूद थीं, जिनमें रेसलर सुशील कुमार, खेल मंत्री विजय गोयल और बाबा रामदेव प्रमुख रूप से विजेंदर का हौसला बढ़ाते नज़र आये.
- जीत के बाद विजेंदर काफी इमोशनल हो गए थे और उनका यही था कि चेका बहुत ज़्यादा बोल रहे रहे थे जबकि मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त था.
- हम यही कहेंगे कि बड़बोले चेका को आखिर जवाब मिल ही गया
- हमारी तरफ़ से बहुत बहुत बधाई!
- Well done! We are proud of you Vijender!
- गीता शर्मा
Link Copied