आजकल रश्मि देसाई छाई हुई हैं और अपने ग्लैमरस फोटो शूट्स से सबको शूट करती जा रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक फोटो शूट की पिक्स शेयर की जिसमें उन्होंने सूरजमुखी का फूलों का क्रॉप टॉप पहना है और सेक्सी स्लिट वाली स्कर्ट के साथ उसको पेयर किया है. इस शूट में वो बेहद हसीन लग रही हैं और लोगों की भी उनको जम के तारीफ़ मिल रही है. फैंस ने कहा फूलों की परी, किसी ने स्टनर तो किसी ने कहा नज़र ना लग जाए. एक ने कहा मेरी सनफ्लावर तो एक ने कहा हॉटी!
आप भी देखें उनकी ये पिक्स और साथ ही दूसरी तस्वीरें हो इसी तरह की हैं और जिन्हें रश्मि ने हाल ही में इंस्टा पर शेयर किया है. इन्हें देखकर तो यही गीत याद आ रहा है... आपका साथ, साथ फूलों का... आपकी बात, बात फूलों की... फिर छिड़ी रात बात फूलों की... या हम यह कहें- फूलों की रानी बहारों की मलिका... उसपर ये क़ातिलाना अदा!
इससे पहले भी रश्मि ने फूलों के साथ शूट कराया था और उसे भी काफ़ी वाहवाही मिली थी.
इससे पहले रश्मि ने होट पैंट सूट के साथ अपना सेक्सी अंदाज़ दिखाया था उसे भी लोगों का बेहद प्यार मिला था.
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम