Close

Viral Video! दुबई में शो के एंकर पर भड़के शाहरुख खान, प्रैंक करना पड़ा भारी (Shahrukh Khan Loses his Cool Over A Prank)

Shah-Rukh-Khan-losing-temper-620x400 (1) शाहरुख खान यूं तो काफ़ी शांत और ख़ुश मिजाज़ स्वभाव के ऐक्टर हैं. लेकिन दुबई में कुछ ऐसा हुआ जिससे न सिर्फ़ शाहरुख भड़क उठे, बल्कि शो के एंकर पर को ढकेलकर गिरा भी दिया और उसे मरने के लिए हाथ तक उठा दिया. दरअसल, शाहरुख खान हाल ही में दुबई टूरिज़्म कैंपेन #BeMyGuest के लिए दुबई गए थे. इसी बीच वो एक चैनल के रमीज अंडरग्राउंड नाम के प्रैंक शो में पहुंचे. शो पर उनके साथ भी एक प्रैंक किया गया, जिसमें शाहरुख को सफारी के दौरान पहले को किचड़ के दलदल में गिराया गया, दलदल में उनके साथ एक फीमेल होस्ट भी थी, उसके बाद शो का एंकर रमीज गलाल वहां नकली गिरगिट का नकाब उढ़कर पहुंच गया. शाहरुख एक अच्छे इंसान की तरह इस फीमेल एंकर की मदद करने में लगे हुए थे. लेकिन जैसे ही शाहरुख को पता चला कि गिरगिट की नकाब में शो का एंकर है, तो शाहरुख अपना आपा खो बैठे और उन्हें गुस्सा आ गया. शाहरुख शो के क्रू पर भड़कते हुए बोले, ''क्या तुमने इसी बकवास के लिए मुझे इंडिया से बुलाया है.'' इसके बाद शो एंकर ने शाहरुख से काफ़ी माफ़ी मांगी, लेकिन शाहरुख नहीं माने. एंकर जब बहुत पीछे पड़ गया, तब शाहरुख ने उसे ज़मीन पर धकेल दिया और कहा, "माफ़ी मांगने से कुछ नहीं होगा, मेरी टीम को बुलाओ. ये कोई जोक है क्या?" ख़ैर अब शाहरुख का ये गुस्सा सच था या शो का एक हिस्सा ये तो अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शाहरुख को यूं गुस्सा होते हुए पहले कभी नहीं देखा गया. ये पूरा वाक्या देखें इस वीडियो में. https://www.youtube.com/watch?v=_ALdYHccojc

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/