भारत की जीत को इस तरह सेलिब्रेट किया विरुष्का ने (Virat Kohli and Anushka Sharma celebrated India’s historic victory against Australia)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
इन दिनों भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सांतवे आसमान पर हैं. और हो भी क्यों ना..आख़िर 70 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में भारत का विजय पताका लहराने के बाद वे हर सेलिब्रेशन डिज़र्व करते हैं. ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 की जीत विराट की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है. इन सबसे ज़्यादा ख़ुश विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हैं. अंतिम टेस्ट में जब विराट कोहली सिडनी ग्राउंड पर खेल रहे थे और अनुष्का उनके लिए चीयर कर रही थीं. अनुष्का अपने पति की इस अचीवमेंट से इतनी ख़ुश हैं कि दोनों ने साथ में इस जीत को सेलिब्रेट भी किया. इन दोनों के सेलिब्रेशन के पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट कोहली को बधाई देते पिक्स पोस्ट की. आप भी देखिए पिक्स....
अगर आपने मिस कर दिया हो तो हम आपको यह दिला दें कि सिडनी में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर टीम को बधाई देते हुए लंबा पोस्ट लिखा था.
आप देखिए विरुषका के कुछ और क्यूट पिक्स.
ये भी पढ़ेंः कैंसर से जूझ रहे हैं फिल्म मेकर राकेश रोशन, बेटे रितिक रोशन ने किया खुलासा (Rakesh Roshan Is Suffering From Cancer)