- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
#VIRAL VIDEO: विराट कोहली vs रोह...
Home » #VIRAL VIDEO: विराट कोहली v...
#VIRAL VIDEO: विराट कोहली vs रोहित शर्मा: फेवरेट क्रिकेटर बताने पर बुरी तरह से ट्रोल हुई ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ उर्फ़ आलिया भट्ट, फैंस बोले, ‘कुछ भी बोल रही है…’ (Virat Kohli vs Rohit Sharma: Alia Bhatt Trolled For Revealing Her Favourite Cricketer, Fans Says ‘Kuch Bhi Bol Rahi Hai…’)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म में एक्ट्रेस की बेहतरीन एक्टिंग और दमदार डायलॉग ऑडियंस का दिल जीत रहे है, लेकिन सोशल मीडिया पर नेटिज़ेंस ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ एक्ट्रेस को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.
सोशल मीडिया में आलिया भट्ट का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल हुए इस वीडियो में एंकर आलिया भट्ट का इंटरव्यू ले रहा है. वह आलिया भट्ट से पूछता है कि कोहली और रोहित में से कौन उनका फेवरेट क्रिकेटर है, तो एक्ट्रेस बड़े ही अनोखे अंदाज़ में डिप्लोमेटिक जवाब देते हुए कहती हैं, ‘रोहित शर्मा करंट और विराट कोहली ऑल टाइम फेवरेट क्रिकेटर हैं.’
Alia Bhatt's current favourite is Rohit Sharma but Virat Kohli is… #AliaBhatt #CricketTwitter pic.twitter.com/CxU5uRMfGx
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) February 23, 2022
इस वीडियो में आलिया का यह डिप्लोमेटिक अंदाज़ उनके चाहने वालों को बिलकुल भी नहीं भाया. और उन्होंने गंगूबाई यानि आलिया भट्ट को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया.
How she can say that Virat is all time fav.and Rohit currently. What does it mean ?🤣🤣 Tell her @imVkohli is still playing and he is the king . Mtlb kux bhi bol rhi h 🤣🤣
— Sahil Rawat (@SahilRa63849618) February 24, 2022
ध्यान देने वाली बात है सोशल मीडिया पर विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. दोनों ही काफी अच्छे बैट्समैन हैं और उनके फैंस हमेशा इस बात पर बहस करते रहते हैं दोनों बल्लेबाजों में से कौन सबसे अच्छा है.
Cricket specialist…🤣
— Akashverma (@ro_fan_akash45) February 23, 2022
नेटिज़ेंस उन्हें इस बात के लिए ट्रोल कर रहे हैं कि एक्ट्रेस को विराट कोहली और रोहित शर्मा , दोनों में से किसी एक को चुनना था और आलिया भट्ट ने दोनों को अपना फेवरेट क्रिकटर बता दिया.
Diplomatic answer at its best🤩
— Harshal (@Harshiiiiiiii11) February 24, 2022
आलिया भट्ट के इस डिप्लोमेटिक जवाब से विराट और रोहित के चाहनेवाले बुरी तरह से चिड गए और नाराज़ यूजर्स ने एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया कि उन्हें क्रिकेट के बारे में उनके ज्यादा और सही जानकारी नहीं है.
Nothing just Alia following current affairs
— 🤠 (@cricfreak07) February 23, 2022