आईपीएल 2024 के प्लेआफ में जगह बनाने के बाद विराट कोहली की टीम आरसीबी ने इतिहास रच दिया. आइए देखते हैं विराट कोहली और उनकी टीम को चीयर करने पहुंचीं अनुष्का शर्मा के उन रिएक्शंस को जब वे मैच के दौरान इमोशनल हो गईं.
बीते कल बेंगलुरू के स्वामी चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसी और सीएस के बीच में मैच खेला गया. इस दौरान आरसीबी ने जिस तरह से मैच खेला, उसने सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया, साथ ही विराट कोहली की टीम आरसीबी ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाकर इतिहास रच दिया.
आरसीबी की शानदार जीत के साथ ही एक और चीज ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा और वो है विराट कोहली की वाइफ और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के रिएक्शंस, जिन्होंने लोगों का दिल पिघला दिया.
मैच देखने पहुंची विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा हमेशा की तरह स्टैंड में मौजूद थीं. ब्लैक कलर की स्ट्रैपी ड्रेस पहने हुए अनुष्का शर्मा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. लाइट मेकअप, कानों में गोल्डन कलर के राउंड हुप्स और गोल्डन रिस्ट वॉच पहने हुए अनुष्का के सिंपल लुक ने उनके फैंस का दिल चुरा लिया.
सोशल मीडिया पर स्मृति मंधाना और अनुष्का शर्मा की एक फोटो भी वायरल हो रही है. आरसीबी के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के बाद स्टैंड में मौजूद अनुष्का शर्मा के रिएक्शंस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
वायरल हुई तस्वीरों में कभी खुशी से झूमते हुए तो कभी आंखों में निराशा तो कभी आखों में भरे आंसू की झलक दिखाई देती है.
बीते कल 18 मई, 2024 को आरसीबी ने सीएसके को 27 रनों से हरा दिया. कल खेले गए मैच में विराट कोहली के रिएक्शंस भी देखने लायक थे.