विशाल के बातचीत करने के तरीके पर बोलते हुए मधुरिमा ने कहा कि वो मुझसे जिस तरह बात करता था, वो बहुत डिस्गटिंग था. वो मुझसे कहता था- चल फुट, तेरे ऊपर मैं थूकूंगा नहीं. वो बोलता था कि मैं गाली-गलौज नहीं करता, पर इस तरह की बातें करना गाली देने की तरह ही है. उसने बिग बॉस के घर के अंदर मुझे अलग-थलग कर दिया था. विशाल चाहता था कि मैं बिग बॉस से निकल जाऊं. सलमान सर ने भी कहा था कि विशाल के बात करने का तरीका खराब था, यह सब उसका गेम प्लान था. जब मैं घर के अंदर गई थी तो उसने मेकर्स पर गुस्सा निकाला. चप्पल वाली घटना भी बहुत बड़ी नहीं थी, लेकिन उसने उसे बहुत बड़ा बनाया. वो घर में मेरे आने से नाखुश था, इसलिए मुझे भड़काता रहता था. उसने अंत में मुझे इतना भड़का दिया कि आखिरकार मैंने उसे मार दिया. अगर मैं अपना आपा खोई होती तो उसे सिर पर मारती, लेकिन मैंने उसके बम पर मारा, क्योंकि मुझे पता था कि उसे ज़्यादा दर्द नहीं होगा. वो मुझे बाहर करना चाहता था और उसमें वो सफल हो गया.
सोशल मीडिया पर मधुरिमा के खिलाफ कुछ सेलेब्स द्वारा बोले जाने पर रिएक्शन देते हुए मधु ने कहा कि मुझे लगता है कि जो होता है, अच्छे के लिए होता है. मुझे उस वक्त जो सही लगा, मैंने किया. किसी को हमारे पर्सनल रिलेशनशिप के बारे में नहीं पता है. किसी को नहीं पता कि उसने घर के बाहर मेरे साथ क्या किया है. उसने कई बार मुझे मारा है, लेकिन मैंने उसे माफ कर दिया. मैं उससे प्यार करती थी. औरतें जल्दी माफ कर देती हैं, क्योंकि वे अपने प्यार को इतनी जल्दी नहीं खोना चाहतीं. मैं उसे हमेशा माफ कर देती थी. जो लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं, उनसे मैं पूछना चाहूंगी कि अगर कोई उनके काम और प्रोफेशन पर उंगली उठाएगा तो क्या वे चुप रहेंगे. किसी को भी गुस्सा आएगा. यह बहुत नॉर्मल ह्यूमन टेंडेंसी है. तुम कुछ नहीं हो, तुम्हारा काम जीरो है, तुम्हारी औकात जीरो है, कोई भी यह बर्दाश्त नहीं कर सकता. हर किसी के बर्दाश्त की क्षमता अलग-अलग होती है. मुझे नहीं लगता कि मेरी कोई गलती है.
यह भी पढ़ें: BB 13: शहनाज दिखा रही हैं अपना असली चेहरा, बिल्कुल ऐसे ही बर्बाद की थी उन्होंने मेरी पर्सनल लाइफः हिमांशी खुराना (Bigg Boss 13: After Shehnaaz Gill’s Behaviour With Sidharth Shukla, Himanshi Khurana Says, ‘Ye Exact Shehnaaz Ne Meri Life Me Kia Tha’)
एब्यूसिव रिलेशनशिप के बारे में बोलते हुए मधुरिमा ने कहा कि ऐसे कई रिलेशनशिप होते हैं, जिनमें झगड़ा करते समय लोग फिजिकल हो जाते हैं. अगर यह बिग बॉस के घर के बाहर होता तो किसी को पता नहीं चलता. नेशनल टीवी पर यह बहुत खराब दिखा. लड़का मारता तो वो कॉमन है, लेकिन लड़की ने मारा तो आफत आ गई. उसे किसी तरह की शारीरिक चोट नहीं लगी. मैंने सिर्फ उसके बट पर मारा. क्या घर के अंदर उनका रिलेशनशिप नकली था, इसका जवाब देते हुए मधुरिमा ने कहा कि नहीं, जो कुछ हुआ, वो रियल था. मैं उसे प्यार करती थी और उसने मुझसे झूठे वादे किए. इसी कारण हमारे बीच झगड़े हुए. अगर मैं उसे इग्नोर करके सिर्फ गेम पर ध्यान देती तो मेरी इमेज खराब नहीं हुई होती. मेरी गलती थी, लेकिन उसमें कुछ फेक नहीं था. मैं उसे इग्नोर करना चाहती थी, लेकिन नहीं कर पाई. मैं फिर से उसके पास गई, लेकिन दुर्भाग्यवश चीज़ें सही ढंग से नहीं हो पाईं. मुझे लगता था कि मैं अच्छा कर सकती थी. मधुरिमा ने कहा कि उन्होंने सिम्पेथी कार्ड नहीं खेला. मैं कंबल के अंदर मुंह छुपा कर रोती थी. मेरे पैरेंट्स ने मुझे स्ट्रॉन्ग बने रहना सिखाया है. बिग बॉस सिम्पेथी खेलनेवाला गेम है. विशाल को यह पता था और उसने उसका इस्तेमाल किया. अगर उसे मुझसे सच्चा प्यार होता तो वो मुझे सही तरीके से ट्रीट करता. मुझे इस बात की खुशी है कि सलमान सर को सबकुछ समझ में आ रहा था.
मधुरिमा तुली से मिलकर उनसे लिपटकर रो पड़ी उनकी मां विजया पंत तुली
https://www.instagram.com/p/B7f24cGgY5A/
Link Copied
