Close

#IndiaFightsCorona: #HumSabMilkarDiyaJalaye: अंधकार से प्रकाश की ओर कदम बढ़ाएं.. आओ आरोग्य का एक दीया सब जलाएं… (#WeAreOne: #IndiaFightsAgainstCoronaVirus: Move From Darkness To Light.. Let’s Light A Diya Of Health…)

आओ दीया (Diya) जलाएं... सब देशवासी मिलकर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आज रात 9:00 बजे 9 मिनट तक दीया ज़रूर जलाएंगे. इस दरमियान घर की सभी लाइट-बत्तियां बंद कर देंगे. सभी आह्वान करेंगे प्रकाश का.. आशा की उस रोशनी का, जो यह एहसास कराती है कि कोरोना की लड़ाई में कोई अकेला नहीं, हम सब साथ हैं.. एकजुट हैं.. अटल बिहारी वाजपेयीजी की कविता- आओ फिर से दीया जलाएं... यहां पूरी तरह से सटीक बैठ रही है. साथ ही वक़्त की सार्थकता को भी परिभाषित कर रही है. 

यह उम्मीद की रोशनी प्रेरित करेगी.. देश में सुख-समृद्धि आए और यह बीमारी जड़ सहित निकल जाए.. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने इसलिए भी ऐसा करने के लिए कहा है कि प्रकाश का यह दीया हर उस व्यक्ति तक रोशनी लेकर पहुंचे, जो ख़ुद को अकेला समझ रहा है.. हम सब मिलकर यह आस्था-विश्वास जगाएं कि हम 130 करोड़ भारतीय एक हैं. वायरस क्या, दुनिया की कोई ताकत हमें हरा नहीं सकती.

जब से पीएम मोदीजी ने दीये जलाने का आह्वान किया है, तब से पूरा देश उत्साह-उमंग से भर गया है. हर कोई पीएम के इस मुहिम में अपना सिपाही बना हुआ है और अपना सहयोग व योगदान दे रहा है. नेता, अभिनेता, खिलाड़ी, आम व ख़ास ही क्यों ना हो, हर कोई अपनी तरफ से सहयोग दे रहा है और हर कोई इससे जुड़ना चाहता है और इसे सफल बनाना चाहता है. मोदीजी के इस प्रकाश पर्व को लेकर सोशल मीडिया पर धन्यवाद और साथ देने का सिलसिला सा चल पड़ा. सभी ने पीएम के साथ होने और इसे निभाने का संकल्प लिया. फिर सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली हो, अनिल कपूर, अनुपम खेर, निर्देशक करण जौहर हो, गीतकार प्रसून जोशी हो, हमारी दादी चंद्र तोमर... सभी ने लोगों से गुज़ारिश की है इस मुहिम से जुड़ने की और इसे बड़े पैमाने पर सफल बनाने की.
मशहूर आरजे रौनक ने लोगों से अपील की है कि प्रकाश की रोशनी का एक दीया हर कोई जलाएं और अपने तरफ से एक सहयोग और योगदान दें. सब देशवासी करोना वायरस से लड़ने के लिए आशा, सेहत, कृतज्ञता, साथ से भरपूर यह दीया आज राज 9 बजे 9 मिनट तक जलाएंगे. इस दरमियान सभी लाइट ऑफ कर देंगे और आह्वान करेंगे कि देश में आरोग्य आए और जो बीमारी है मिट जाए.

जब-जब हमारे देश में कोई विपदा-संकट आया है, कोई महामारी-परेशानी हुई, तब-तब पूरा देश एक हो गया है. इसी का नजारा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में 5:00 बजे देखने को भी मिला था. जब पूरे देशवासियों ने मिलकर कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सफाई कर्मचारी और वे सब जो कोरोना से बचाने की मुहिम में काम कर रहे हैं, सहयोग दे रहे हैं, उनके लिए धन्यवाद, शुक्रिया और थैंक्यू का आभार व्यक्त किया था. किसी ने घंटी बजाकर, किसी ने ताली बजाकर, किसी ने शंख बजाकर, तो कोई ड्रम बजाकर, जिसकी जो श्रद्धा-भक्ति रही, उन सभी लोगों का जो हमारे कोरोना कमांडो है, वॉरियर्स है, को धन्यवाद और शुक्रिया कहा. इसी तरह हमें आज भी सभी को रात को 9:00 बजे 9 मिनट तक दीए जलाने हैं और रोग संकट के इस अंधकार को मिटाना है.
प्रकाश की रोशनी में सब स्वस्थ रहें, ख़ुश रहें... ऐसी प्रार्थना करनी है. यह घर-परिवार, देश ही नहीं, पूरे विश्व में सुख-शांति और आरोग्य की रोशनी फैले, यही सभी की दुआ होनी चाहिए, प्रार्थना होनी चाहिए. हमारी संस्कृति और सभ्यता भी है, जो वसुदेव कुटुंब में आस्था रखती है. हम पूरी दुनिया के भलाई के लिए हमेशा ही प्रार्थना करते रहे हैं. भारतीय संस्कृति में जब भी कोई पूजा-पाठ करते हैं, कोई भी कार्य करते हैं, तब हम पूजा होने के बाद एक आभार व्यक्त करते, तब हम पूरे विश्व के कल्याण और आरोग्य की भी प्रार्थना करते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने इसलिए भी कहा है कि प्रकाश का दीया उस व्यक्ति को भी रोशनी पहुंचाएगा, जो ख़ुद को अकेला समझ रहा है. हम सब एहसास कराएं कि हम 130 करोड़ भारतीय एक है. आओ हम सब मिलकर प्रकाश की रोशनी से अंधकार रूपी बीमारी को नेस्तनाबूद कर दें. देखना जीत हमारी ज़रूर होगी. Him होंगे कामयाब... इसका हमें है पूरा विश्वास...

https://twitter.com/narendramodi/status/1246758316614864896?s=19
https://twitter.com/narendramodi/status/1246757926737510400?s=19
https://twitter.com/narendramodi/status/1246722779556151297?s=19
https://twitter.com/narendramodi/status/1246688025171480577?s=19
https://twitter.com/narendramodi/status/1246482985152434176?s=19
https://twitter.com/narendramodi/status/1246460230143225857?s=19
https://twitter.com/narendramodi/status/1246383882145902592?s=19
https://www.instagram.com/p/B-lpOjggE1Y/?igshid=1r4n5wlh48fmb
https://twitter.com/imVkohli/status/1246656441319997440?s=19
https://twitter.com/KapilSharmaK9/status/1246739605593837568?s=19
https://twitter.com/BJP4India/status/1246709582107258880?s=19
https://twitter.com/ManojTiwariMP/status/1246710520012398598?s=19
https://twitter.com/SrBachchan/status/1246713587197865988?s=19
https://twitter.com/prashantkawadia/status/1246759152271020032?s=19

Share this article