सीखिए वेडिंग डांस के ईज़ी स्टेप्स (Wedding Dance Choreography On Bollywood Hit Number)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
सीखिए (Learn) वेडिंग डांस (Wedding Dance) के ईज़ी स्टेप्स (Easy Steps) और अपने क़रीबियों की शादी में ख़ूब झूमकर नाचिए. शादियों में उन लोगों की बहुत डिमांड होती है जो अच्छा डांस करते हैं. बारात हो या संगीत शादी के हर फंक्शन की रौनक डांस से ही होती है. लेकिन जिन लोगों को डांस नहीं आता वो शादी के हर फंक्शन में ये सोचकर डरे-सहमे रहते हैं कि कहीं कोई उन्हें डांस करने के लिए फ़ोर्स ना करे. जिन लोगों को डांस नहीं आता, उन्हें जब ज़बरदस्ती डांस कराया जाता है तो उनकी स्थिति बहुत हास्यास्पद हो जाती है. इसीलिए हर किसी को थोड़ा-बहुत डांस तो आना ही चाहिए, क्योंकि शादी-ब्याह के मौके पर आप डांस करने से बच नहीं सकते. डांस न आने के कारण आपको शर्मिंदगी महसूस न हो, इसलिए हम आपको सिखा रहे हैं वेडिंग डांस के ईज़ी स्टेप्स, जिन्हें कोई भी बड़ी आसानी से कर सकता है. तो चलिए, साथ मिलकर सीखते हैं वेडिंग डांस के ईज़ी स्टेप्स.
शादियों का मौसम है और शादियों के इस मौसम में डांस नहीं किया तो क्या किया! शादियों के मौसम में हम तो आपको डांस सिखाकर रहेंगे, ताकि शादी में आपका डांस देखकर हर कोई आपका फैन हो जाए. आपको वेडिंग डांस के ईज़ी स्टेप्स सिखा रहे हैं डांस गुरु करन जोधानी.