Close

वीकेंड स्पेशल: प्याज़-शिमला मिर्च टिक्का (Weekend Special: Pyaz-Shimla Mirch Tikka)

वीकेंड में आज कुछ अलग ट्राई करते हैं और बनाते हैं प्याज़-शिमला मिर्च टिक्का, खाने में बहुत लज़ीज़ इस सब्ज़ी को परांठे और नान के साथ सर्व करें.

 

सामग्री: मेरिनेशन के लिए:

  • 1-1 प्याज़ (छिलके निकालकर बड़े टुकड़ों में कटा हुआ) और शिमला मिर्च (बड़े टुकड़ों में कटी हुई)
  • 1 कप दही, नमक स्वादानुसार
  • 1-1 टीस्पून कसूरी मेथी, लाल मिर्च पाउडर और धनिया जीरा पाउडर
  • आधा-आधा टीस्पून हल्दी पाउडर और गरम मसाला पाउडर
  • डेढ़ टेबलस्पून बेसन
  • 1 टेबलस्पून तेल

ग्रेवी के लिए:

  • 2 टेबलस्पून तेल
  • आधा टीस्पून जीरा, चुटकीभर हींग
  • 1-1 टीस्पून कसूरी मेथी और लाल मिर्च पाउडर
  • पानी आवश्यकतानुसार
  • थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
  • नमक स्वादानुसार

विधि:

  • मेरिनेशन की सामग्री को मिलाकर उसमें प्याज़ और शिमला मिर्च को मेरिनेट करके 10 मिनट तक रखें.
  • पैन में तेल गरम करके हींग, लाल मिर्च पाउडर और कसूरी मेथी और जीरे का छौंक लगाएं.
  • मेरिनेटेड प्याज़ और शिमला डालकर भून लें.
  • आवश्कतानुसार पानी डालकर ग्रेवी को 8-10 मिनट तक पकाएं.
  • हरे धनिए से गार्निश करके सर्व करें.

Share this article