Close

वेट लॉस टिप ऑफ द डे: गिलोय जूस फॉर वेट लॉस (Weight Loss Tip Of The Day: Giloy Juice For Weight Loss)

Juice For Weight Loss गिलोय (Giloy) में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो फैट बर्न (Fat Burn) करने में मदद करते हैं. इसे पीने से मेटाबॉलिज़्म तेज़ होता है, जिसके कारण वज़न ज़ल्दी कम होता है. गिलोय जूस के फ़ायदे (Giloy Juice Benefits) - वज़न कम करना चाहते हैं, तो गिलोय जूस पीएं. - गिलोय का जूस मेटाबॉलिज़्म और इम्युनिटी को बूस्ट करता है. - नियमित रूप से गिलोय का जूस पीने से पेट संबंधी बीमारियां दूर होती है. - आंत संबंधी हर तरह की बीमारी में गिलोय का जूस फ़ायदा पहुंचता है. - पाइल्स, कब्ज़ और अपच जैसी बीमारियों को गिलोय का जूस ठीक करने में मदद करता है. - गिलोय को ‘पावरहाउस ऑफ एंटीऑक्सीडेंट्स’ भी कहते हैं. इसमें ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर में सेल्स को हेल्दी रखने के लिए फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं. - गिलोय का जूस पीने से शरीर में ब्लड प्लेटलेट्स की संख्या तेज़ी से बढ़ती है. - डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए गिलोय का जूस बहुत असरदायी है. रोज़ान गिलोय का जूस पीने से डायबिटीज़ में आराम मिलता है. - गिलोय का जूस बॉडी डिटॉफिकेशन में मदद करता है, जिससे शरीर में एक्स्ट्रा फैट्स जमा नहीं होते हैं. और भी पढ़ें: वेट लॉस टिप ऑफ द डे: 5 होममेड प्रोटीन बार फॉर वेट लॉस (Weight Loss Tip Of The Day: 5 Homemade Protein Bar For Weight Loss) कैसे करें गिलोय का जूस का सेवन? - वज़न कम करने के लिए गिलोय का जूस पी रहे हैं, तो इसे ऐलोवेरा जूस या शिलाजीत के साथ मिलाकर भी ले सकते हैं. - आधा ग्राम गिलोय के रस में एक टीस्पून शहद मिलाकर रोज़ाना सुबह खाली पेट लेने से वज़न कम होता है. - अगर चाहें, तो गिलोय जूस को छाछ के साथ मिलाकर पी सकते हैं. ऐसा करने से भी वज़न कम होता है. - एक ग्लास छाछ में 1 टीस्पून गिलोय का जूस, चुटकीभर कालीमिर्च और स्वादानुसार काला नमक मिलाकर पीएं. - पाचन संबंधी बीमारियों को दूर करने के लिए आधा टीस्पून गिलोय पाउडर में आधा टीस्पून आंवला पाउडर मिलाकर चाटें. - ख़ासी होने पर रोज़ सुबह 2 टीस्पून गिलोय का जूस पीने से उसमें आराम मिलता है. यह टिप तब तक करते रहें, जबतक कि ख़ासी पूरी तरह से ठीक न हो जाए. वेट लॉस में फ़ायदेमंद हैं अन्य जूस - 2 टीस्पून ऐलोवीरा जूस में 2 टीस्पून मेथी के पत्तों का रस मिलाकर पीने से वेट लॉस होता है. - 2-2 टीस्पून ऐलोवीरा जूस और शहद में 1 टीस्पून अदरक का रस मिलाकर सुबह खाली पेट लेने से वज़न कम होता है. - रोज़ाना खीरे का जूस से भी वज़न कम होता है. - रोज़ाना 1 ग्लास पत्तागोभी का जूस पीएं. इसमें फैट कम करनेवाली प्रॉपर्टीज़ होती हैं, जिससे वेट लॉस होता है. और भी पढ़ें: वेट लॉस टिप ऑफ द डे: 8 देसी ब्रेकफास्ट फॉर वेट लॉस (Weight Loss Tip Of The Day: 8 Desi Breakfast For Weight Loss)  

                                         - देवांश शर्मा

Share this article