Link Copied
DeepVeerkiShadi: वेलकम होम- दीपवीर घर पहुंचे… (Welcome Home: Deepika Padukone And Ranveer Singh Return to Mumbai.. See Pics… )
आखिरकार इटली में 14-15 नवंबर को शादी करके आज सुबह दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुंबई पहुंच गए. उनका स्वागत मुंबई एयरपोर्ट पर पूरे जोश व उत्साह के साथ हुआ. न्यूली कपल काफ़ी ख़ूबसूरत व प्यारे लग रहे थे. पति रणवीर के साथ दीपिका एयरपोर्ट से ससुराल चली. विवाहित जोड़ा बहुत खुश था. दोनों ने मीडिया और अपने प्रशंसकों के स्वागत का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया. एयरपोर्ट पर भीड़ से दीपिका को बचाते हुए रणवीर एक परफेक्ट पति और बॉडीगार्ड के रूप में नज़र आ रहे थे. दीपवीर दोनों ही बेहद खुश थे. नए रिश्ते की रंगत दोनों के चेहरे पर खिल रही थ. उन्होंने अपने प्रशंसकों और सभी चाहनेवालों का हाथ हिलाते हुए अभिनंदन स्वीकार किया और सभी को इन यादगार लम्हों को कैमरे में कैद करने के लिए. हंसते-मुस्कुराते हुए पोज़ भी दिए.
अब दीपिका पादुकोण सिंह भवनानी नए रिश्ते, नए सफ़र की ओर चल पड़ी हैं. ससुराल में गृहप्रवेश करते हुए सभी ने नई बहू का खुलकर स्वागत किया. दीपिका-रणवीर को शादी मुबारक हो! बधाई हो!.. उनका वैवाहिक जीवन खुशहाल बीते यही हम दुआ करते हैं. अब 21 नवंबर को बेंगलूरू और 28 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन होनेवाला है. शादी के बाद मुंबई पहुंचे हैप्पी कपल कि खूबसूरत तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं-