Close

फिल्म ‘जवान’ के प्रीव्यू में वाइफ गौरी खान और अबराम को सबसे अच्छा क्या लगा? शाहरूख खान ने किया इस बात का खुलासा (What did Gauri Khan And AbRam LOVE The Most About Jawan Prevue? Shah Rukh Khan REVEALS)

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने ट्वीटर पर 'आस्क एसआरके' सेशन होस्ट किया, जिसमें किंग खान ने अपने फैंस द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए. साथ ही इस सेशन में किंग खान ने खुद इस बात का खुलासा किया कि फिल्म जवान के प्रीव्यू में उनकी पत्नी गौरी खान और उनके छोटे बेटे अबराम को कौन-सी बात सबसे ज़्यादा पसंद आई?

शाहरूख खान यानि बॉलीवुड के किंग खान अपने फैंस के रूबरू होने का कोई न कोई मौका ढूंढ ही लेते हैं. आज एक बार फिर फिल्म जवान के प्रीव्यू रिलीज़ होने के बाद शाहरूख  खान ने ट्वीटर पर अपने फैंस के साथ इंटरेक्शन किया. एक्टर ने अपने फैंस और फॉलोवर्स के लिए ट्वीटर पर 'आस्क एसआरके' सेशन होस्ट किया.

'आस्क एसआरके' सेशन के दौरान शाहरूख खान ने अपने फैंस द्वारा पूछे गए अनगिनत सवालों के जवाब दिए. लेकिन किंग खान ने इन सवालों के जवाब बड़े ही फनी और शानदार अंदाज़ में दिए.

https://twitter.com/iamsrk/status/1679379426470170624?s=20

हाल ही में शाहरूख खान की अपकमिंग फिल्म जवान का प्रीव्यू रिलीज़ हुआ है. एक्टर ने आज सुबह ट्वीट किया- मुझे बोला गया कि यही सही समय है मुझे #AskSRK करना चाहिए। मैं #Jawan Prevue से जुड़े सवालों के जवाब देने के लिए कुछ नहीं कर रहा हूं. मैं अपनी फिल्म जवान के बारे में कुछ ज्यादा तो कुछ नहीं बताऊंगा. पर आपके सवालों का जवाब जरूर दूंगा. रेडी हूं आह!

https://twitter.com/iamsrk/status/1679380374424809472?s=20

प्रश्नोत्तरी के सेशन के दौरान शाहरूख ने खुद बताया कि उनकी पत्नी गौरी खान और उनके छोटे बेटे अबराम को फिल्म 'जवान' के प्रीव्यू में सबसे ज्यादा क्या पसंद है. फिल्म 'जवान' का प्रीव्यू देखने के बाद एक ट्विटर यूजर एक्टर की पत्नी गौरी खान की प्रतिक्रिया जानने को उत्सुक था. “@iamsrk सर, जवान का प्रीव्यू देखने के बाद #गौरी मैम क्या रिएक्शन था? #AskSRK,''  इस सवाल का जवाब देते हुए किंग खान ने लिखा, “वुमन पावर गौरी को अच्छा लगा, जो महिलाओं की शक्ति को दर्शाता है.  #जवान”

https://twitter.com/iamsrk/status/1679381333586640896?s=20

इस बीच, एक अन्य ट्विटर यूजर ने शाहरुख खान से पूछा कि “अबराम को जवान का प्रीव्यू कैसा लगा?” #AskSRK,'' तो शाहरुख ने जवाब दिया कि अबराम को अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा दिया गया टाइटल म्यूजिक बहुत पसंद आया. विशेषकर सीटी! #जवान,''

Share this article