बॉलीवुड की टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. 'गली बॉय' के बाद एक बार फिर से आलिया इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ रोमांस करती नज़र आ रही हैं. वैसे आलिया की यह खासियत है कि वो अपने किरदार में खुद को ढालने के लिए कुछ भी कर गुज़रने को तैयार रहती हैं, फिर चाहे स्क्रिप्ट की डिमांड के हिसाब से उन्हें किसिंग या इंटीमेट सीन्स ही क्यों न करने पड़े? ऐसे में जब आलिया से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि इंटीमेट सीन्स को लेकर उनके पापा का कैसा रिएक्शन होता है तो एक्ट्रेस जवाब में क्या कहा, आइए जानते हैं.
फिल्मों में आलिया का किरदार चाहे जो भी हो, उसमें ढ़लने के लिए एक्ट्रेस काफी मेहनत करती हैं. यहां तक कि उन्हें किरदार के हिसाब से रोमांटिक या इंटीमेट सीन्स देने से भी कोई परहेज़ नहीं है, लेकिन उनके पापा इसे लेकर क्या सोचते हैं, इसका खुलासा भी एक्ट्रेस ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में किया है. यह भी पढ़ें: करण जौहर और रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट ने शेयर की अपनी हैप्पी फोटो, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को अपना ढेर सारा प्यार देने के लिए फैंस का किया धन्यवाद (Alia Bhatt Shares Happy Pic With Karan Johar And Ranveer Singh, Thanks Fans For Loving Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani)
वैसे तो आलिया ने अपनी कई फिल्मों में को-स्टार्स के साथ इंटीमेंट और किसिंग सीन दिए हैं. फिल्म '2 स्टेट्स' में जहां उन्होंने अर्जुन कपूर के साथ जमकर इंटीमेट सीन्स किए तो वहीं फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में पति रणबीर कपूर के साथ उन्होंने लिपलॉक किया. इस बीच जब उनसे उनके पिता महेश भट्ट के रिएक्शन को लेकर पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि क्या आपने मेरे पापा की फिल्में नहीं देखी हैं?
इंटीमेट सीन्स को लेकर महेश भट्ट के रिएक्शन पर आलिया ने कहा कि ऑनस्क्रीन मैं उनकी बेटी नहीं हूं, स्क्रीन पर मैं सिर्फ एक कलाकार होती हूं और मुझे नहीं लगता है कि मेरे इंटीमेट सीन्स से मेरे पापा को कोई प्रॉब्लम है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पापा एक फिल्म मेकर हैं और वो अच्छी तरह से समझते हैं कि ऐसे सीन्स करना एक्टर के काम का एक हिस्सा है. यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की दुल्हनियां बनने से पहले इन 5 लोगों से जुड़ा था आलिया भट्ट का नाम, जानें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल (Alia Bhatt’s Name Was Associated With These 5 People Before Becoming Ranbir Kapoor’s Bride, Know Who are Included in the List)
इतना ही नहीं आलिया ने यह भी कहा कि उनके पापा महेश भट्ट बोल्ड फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में मेरे इंटीमेट सीन को लेकर वो कोई आपत्ति नहीं जता सकते. आपको बता दें कि आलिया ने फिल्म 'संघर्ष' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने लीड एक्ट्रेस के तौर पर करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपना फिल्मी करियर शुरु किया था. अब तक वो कई फिल्मों में किसिंग और इंटीमेट सीन्स दे चुकी हैं.