बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी हैप्पी फोटो शेयर की है, ये तस्वीर में उनके साथ हैं करण जौहर और रणवीर सिंह। इस प्यारी फोटो को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने अपनी लेटेस्ट फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शानदार ओपनिंग कराने के लिए फैंस का आभार प्रकट किया है.
करण जौहर द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. रणवीर और आलिया की इस फिल्म को दर्शकों और आलोचकों का शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की बढ़िया ओपनिंग को देखते हुए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस का धन्यवाद किया है.
आलिया द्वारा शेयर की गई फोटो में उनके साथ उनके कोस्टार रणवीर सिंह और डायरेक्टर करण जौहर हैं. आलिया और रणवीर वाइट कलर के आउटफिट ट्विनिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जबकि करण उनके पीछे खड़े ऑरेंज टीशर्ट में दिखाई दे रहे हैं. कैमरे के सामने तीनों एक-दूसरे का हाथ थामे हुए और मुस्कुराते हुए पोज़ दे रहे हैं.
इस फोटो के साथ अलिअ ने कैप्शन में लिखा- लव हैतो सब है!! इस फिल्म को इतना प्यार देने के लिए आप सभी का दिल से शुक्रिया... लव, रॉकी, रानी और इस कहानी के मेकर को. शेयर की गई फोटो खूब वायरल हो रही है. इससे पहले रणवीर, आलिया और करण ने अपने करीबी दोस्तों के साथ बीते रविवार को फिल्म की सक्सेस को सेलिब्रेट किया था.