ग्लैमर इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत वैसे तो अक्सर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं, लेकिन बीते कुछ समय से राखी कई वजहों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. अपनी मां के ब्रेन ट्यूमर के इलाज से लेकर आदिल दुर्रानी से शादी और फिर गिरफ्तारी को लेकर राखी काफी चर्चा में हैं. भले ही राखी सावंत को ड्रामा क्वीन कहा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली राखी सावंत की कमाई का ज़रिया क्या है या राखी का सोर्स ऑफ इनकम क्या है? आइए जानते हैं कई कंट्रोवर्सीज़ के कारण सुर्खियों में छाईं राखी सावंत की कमाई के बारे में…
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी सावंत की कुल संपत्ति 37 करोड़ रुपए है और उनका मुंबई में अपना आलीशान घर है. उनके पास अंधेरी और जुहू में दो फ्लैट्स हैं और एक आलीशान बंगला भी है, जिसकी कीमत 11 करोड़ रुपए है. राखी सावंत के पास लग्जरी कारे भी हैं, उन्हें आदिल ने करीब 50 लाख रुपए की कीमत वाली कार गिफ्ट की थी. इसके अलावा राखी के पास एक और कार है, जिसकी कीमत 21 लाख रुपए है. यह भी पढ़ें: शर्लिन चोपड़ा की शिकायत ‘आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल’ करने के बाद राखी सावंत हुईं गिरफ्तार, एक्ट्रेस ने शेयर की ब्रेकिंग न्यूज़ (Rakhi Sawant Arrested After Sherlyn Chopra’s Complaint For Using ‘Objectional Language’)
राखी ने अपने पति आदिल दुर्रानी के साथ मिलकर हाल ही में दुबई में एक बिजनेस शुरु किया है, लेकिन उनकी इनकम का ज्यादातर हिस्सा बिग बॉस और डांस जैसे रियलिटी शोज़ से आता है. इन शोज़ का हिस्सा बनकर राखी तगड़ी कमाई कर लेती हैं. हाल ही में राखी सावंत 'बिग बॉस मराठी 4' में नजर आई थीं, जिसमें स्टे के लिए उन्हें फीस के अलावा 9 लाख रुपए भी मिले.
बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत ने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया है. राखी ज्यादातर पैसे स्टेज शो, रियलिटी शो, फिल्म, ऐड, ब्रांड प्रमोशन और सोशल मीडिया के ज़रिए ही कमाती हैं. 'बिग बॉस 14' का बात करें तो उन्होंने 14 लाख रुपए लेकर शो छोड़ दिया था, जबकि इस शो में उन्हें हर हफ्ते ढाई लाख रुपए की फीस लेती थीं.
आपको बता दें कि राखी सावंत की मां ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मां की सेहत के अलावा बीते दिनों राखी सावंत आदिल दुर्रानी से शादी को लेकर मचे बवाल के कारण सुर्खियों में बनी रहीं, जब आदिल दुर्रानी से शादी का विवाद थमा तो उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़ें: ‘प्रेग्नेंट थी, पर बच्चा खो दिया’ प्रेग्नेंसी की खबरों पर पहली बार बोलीं राखी सावंत, कहा- ‘बताया था, लेकिन किसी ने नहीं किया भरोसा’ (Rakhi Sawant was pregnant, suffered a miscarriage, Actress reveals shocking details ‘Everyone thought it was a joke’)
गौरतलब है कि राखी को शर्लिन चोपड़ा द्वारा उनके खिलाफ पिछले साल दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद अरेस्ट किया गया. दरअसल, राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के बीच पिछले काफी दिनों से बहस चल रही थी. दोनों एक दूसरे के लिए खुलेआम आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करती दिखीं, जिसके बाद पिछले साल शर्लिन चोपड़ा ने राखी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके चलते राखी को गिरफ्तार किया गया. हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.