Close

Whattt! क्या आपको पता है ‘बाहुबली’ की शिवगामी का रोल पहले श्रीदेवी को ऑफर हुआ था (Actress Sridevi Was The First Choice For Sivagami in ‘Baahubali’)

fotorcreated77_1494228590 (1) बाहुबली 2- द कंक्लुज़न 1000 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई के साथ पहले ही इतिहास रच चुकी है और अब इस फिल्म को लेकर एक और ख़बर सामने आई है. सुनने में आया है कि इस फिल्म में राजमाता शिवगामी का रोल राम्या कृष्णन से पहले श्रीदेवी को ऑफर हुआ था. राम्या का यह किरदार दर्शकों के दिल में बस गया है. लेकिन सुत्रों की माने तो इस रोल के लिए एसएस राजामौली ने पहले श्रीदेवी को इस रोल के लिए अप्रोच किया था, लेकिन श्रीदेवी ने इस रोल के लिए 6 करोड़ की फीस डिमांड की, जिसके बाद ये रोल राम्या को ऑफर किया गया, जिसके लिए राम्या ने 2.5 करोड़ रूपए लिए. वैसे राम्या ने जिस तरह से इस रोल को निभाया, उसकी जितनी तारीफ़ की जाए कम है. श्रीदेवी के इस रोल को न करने की बात पर रामगोपाल वर्मा ने मज़ाक उड़ाते हुए श्रीदेवी को टैग करते हुए दो ट्वीट्स किए, जिसमें उन्होंने लिखा कि श्रीदेवी इस फिल्‍म का हिस्‍सा बनने से इंकार कैसे कर सकती हैं. उन्हें प्रभास से ज़्यादा क्रेडिट मिलता फिल्म में और ये फिल्म उनके करियर के लिए एक अच्छी फिल्म साबित होती. https://twitter.com/RGVzoomin/status/861418506373419009 https://twitter.com/RGVzoomin/status/861419243643863040 ख़ैर अब तो ये फिल्म इतिहास रच चुकी है. जहां तक बात है श्रीदेवी की तो वो जल्द ही फिल्म मॉम में नज़र आएंगी. यह भी पढ़ें- Cute! क्या आपने देखी करीना-सैफ के छोटे नवाब तैमूर अली खान की ये नई पिक्चर?

Share this article