Close

जब एक फैन ने जान्हवी कपूर से कर दी थी अजीबो-गरीब डिमांड, जानिए एक्ट्रेस ने सिचुएशन को कैसे किया था हैंडल (When a Fan Did Strange Demand in front of Janhvi Kapoor, Know-how Actress Handled Situation)

बॉलीवुड की दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी और बोनी कपूर की लाड़ली जान्हवी कपूर ने बहुत कम समय में दर्शकों के बीच गज़ब की पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है. फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जान्हवी अब तक कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं और युवाओं के बीच उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बन गई है. उनके लिए दीवानगी का आलम तो यह है कि उनकी एक झलक पाने को फैन्स अक्सर बेताब नज़र आते हैं. जान्हवी भी अपने फैन्स से बड़े ही सलीके और प्यार से पेश आती हैं, लेकिन एक बार जब जान्हवी अपने फैन्स से रूबरू हो रही थीं, तब उनके एक फैन ने उनसे अजीबो-गरीब डिमांड कर दी. उसकी डिमांड सुनकर अपना आपा खोने के बजाय एक्ट्रेस ने इस सिचुएशन को काफी समझदारी से हैंडल किया था. आइए जानते हैं उनके फैन ने आखिर ऐसी क्या डिमांड कर दी थी?

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

यह घटना उस वक्त की है जब जान्हवी ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ 'आस्क मी एनिथिंग' सेशन रखा था. उस वक्त जान्हवी ने यह सोचा भी नहीं था कि उनका एक चाहने वाले उनसे अजीबो-गरीब डिमांड कर देगा. इस सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे किस की डिमांड कर दी, लेकिन यहां सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि एक्ट्रेस ने उस स्थिति को बड़ी ही समझदारी और आराम से डील किया. यह भी पढ़ें: बैकलेस जंपसूट में डिनर करने गईं जाह्नवी कपूर हुईं बुरी तरह ट्रोल… यूज़र्स बोले- उर्फी को सब बोलते हैं, इसको देखो सस्ती काइली जेनर (Janhvi Kapoor Gets Brutally Trolled For Her Backless Jumpsuit, Trolls Say, Sasti Kylie Jenner)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसी सेशन में एक फैन ने जान्हवी से पूछ लिया कि क्या हम किस कर सकते हैं? फैन के इस सवाल का जान्हवी ने बड़ी ही समझदारी से जवाब दिया. फैन के इस डिमांड पर जान्हवी ने अपनी मास्क वाली एक तस्वीर उस फैन के साथ शेयर की और साथ में लिखा- ‘नो’. फैन को उसके सवाल का जवाब देने का जान्हवी का यह अंदाज़ लोगों को काफी पसंद आया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जान्हवी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो फिल्मों में डेब्यू से पहले ही वो अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही थीं. सबसे पहले उनका नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते शिखर पहाड़िया के साथ जुड़ा था. शिखर पहाड़िया  से ब्रेकअप के बाद जब जान्हवी ने फिल्मों में डेब्यू किया तो उनका नाम अक्षत रंजन के साथ जुड़ा, फिर ईशान खट्टर के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी जान्हवी ने सुर्खियां बटोरीं. हालांकि दोनों ने अपने रिलेशनशिप की खबरों को गलत बताया. ईशान के बाद जान्हवी का नाम बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन से जुड़ा और दोनों को गोवा में न्यू ईयर पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा गया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस की दोस्ती की बात करें तो सारा अली खान के साथ अपनी दोस्ती को लेकर भी जान्हवी लाइमलाइट में रहती हैं. दोनों कुछ समय पहले केदारनाथ दर्शक के लिए साथ गई थीं और दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थीं. इसके अलावा भी जान्हवी और सारा को कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते देखा गया है. यह भी पढ़ें: ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनने पर जान्हवी कपूर हुई बुरी तरह से ट्रोल, यूजर्स ने पूछा- ‘ये स्लीपवियर है या फिर पैंट पहनना भूल गई क्या?’ (Janhvi Kapoor Gets Brutally Trolled For Her Little Black Dress, Netizens Call it ‘Ye Sleepwear Hai Ya Phir Pant Pahnna Bhul Gai Kya?)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, जान्हवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में नज़र आएंगी. इसके अलावा जान्हवी शशांक खेतान की फिल्म ‘रणभूमि’ और सिद्धार्थ सेनगुप्ता की फिल्म ‘गुडलक जेरी’ में भी दिखाई देंगी. इससे पहले जान्हवी को फिल्म ‘धड़क’, ‘रूही’ और ‘गुंजन सक्सेना’ जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. इन फिल्मों में उनकी एक्टिंग की काफी सराहना की गई है.

Share this article