बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फैंस लाखों में नहीं करोड़ों में हैं और पूरी दुनिया में हैं, जो बिग बी की लाइफ को और करीब से जानने के लिए बेताब रहते हैं. हालांकि बिग बी (Big B) सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं और डेली अपनी लाइफ अपडेट शेयर करते रहते हैं, लेकिन आज हम आपको बिग बी की पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपने शायद ही सुना होगा.
दरअसल एक बार हुआ ऐसा कि अमिताभ बच्चन ने वाइफ जया बच्चन (Jaya Bachchan) से बातचीत करना बिल्कुल बंद कर दिया. लेकिन इसकी वजह जया बच्चन से झगड़ा या कोई फैमिली मैटर नहीं था. बल्कि बिग बी के इस बर्ताव के पीछे बेहद ही दिलचस्प वजह है.
अमिताभ बच्चन को यूं ही बॉलीवुड का शहंशाह नहीं कहा जाता. 200 से ज्यादा फिल्मों और हजारों विज्ञापनों में काम कर चुके अमिताभ बच्चन हर फ्रेम में अपना बेस्ट देते हैं और इसके लिए वो बहुत मेहनत भी करते हैं. जया जी से बात न करने की वजह भी पर्सनल नहीं, बल्कि प्रोफेशनल थी.
ये किस्सा है कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham) फिल्म का, जिसमें अमिताभ बच्चन ने यश रायचंद के सख्त पति और पिता की भूमिका निभाई थी. फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर निखिल आडवाणी (Nikhil Advani) ने एक बार ये किस्सा बताया था, जो फिल्म के एक सीन से जुड़ा है. फिल्म के एक सीन में जब अमिताभ बच्चन को पता चलता है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने काजोल (Kajol) से शादी कर ली है, तो वे उन्हें घर से निकाल देते हैं. उस सीन में अमिताभ बच्चन कहते हैं, 'आज तुमने साबित कर दिया कि तुम मेरे खून नहीं हो.' किरदार को इस 'सख्त' मोड में लाने के लिए बिग बी ने अपने घर में सभी से बात करना बंद कर दिया था. जया बच्चन ही नहीं, वो बच्चों से भी rude हो गए थे.
निखिल आडवाणी ने ये भी बताया था कि उनसे शेड्यूलिंग में भी गलती हो गई थी. उन्होंने बताया था कि शूटिंग 2 दिनों तक चलेगी, लेकिन पता चला कि इसमें 3 दिन लगेंगे. इसके चलते उन्हें जया बच्चन की डांट भी खानी पड़ी थी. जया बच्चन ने निखिल आडवाणी से कहा, "फिल्म के स्पेशल सीन के जोन' में जाने के लिए पिछले दो दिनों से, वो मुझसे या बच्चों से बात नहीं कर रहे है, बस इधर-उधर घूम रहे हैं और हर किसी के साथ rude व्यवहार कर रहे हैं. "
बता दें कि करण जौहर की कभी खुशी कभी गम फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. आज भी लोग ये फिल्म बार बार देखते हैं. शाहरुख खान, काजोल, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऋतिक रोशन और करीना कपूर खान अभिनीत ये फिल्म बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में से एक है.