टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के सीज़न 16 की हर तरफ चर्चा हो रही है. एक तरफ जहां घर में अर्चना गौतम की वापसी से माहौल फिर से रंगीन हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ इस शो की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक मानी जाने वाली निमृत कौर अहलूवालिया इन दिनों एक बड़ी समस्या से गुज़र रही हैं. 'छोटी सरदारनी' फेम निमृत कौर अहलूवालिया एंजायटी और डिप्रेशन के चलते 3-4 दिनों से ठीक से सो नहीं पा रही हैं. हालांकि निमृत की लाइफ में एक दौर ऐसा भी आया था, जब उन्हें अपने काम से 40 दिनों की छुट्टी लेनी पड़ी थी. वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
दरअसल, निमृत कौर अहलूवालिया लोगों के बीच 'छोटी सरदारनी' के तौर पर काफी मशहूर हैं. 'छोटी सरदारनी' से घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाली निमृत कौर अहलूवालिया इन दिनों 'बिग बॉस 16' में अपने गेम से हर किसी का दिल जीत रही हैं. इन दिनों निमृत कौर काफी परेशान दिखाई दे रही हैं, जिसके बाद बिग बॉस ने कन्फेशन रूम में बुलाकर उन्हें अपनी हालत के बारे में बताने के लिए कहा. यह भी पढ़ें: जब प्यार की तलाश में ‘बिग बॉस’ के घर में पहुंचे ये सितारे, टीना दत्ता से लेकर शहनाज गिल तक के नाम शामिल (When These Stars Reached ‘Bigg Boss’ House in Search of Love, Names from Tina Dutta to Shahnaaz Gill Included)
बिग बॉस के पूछने पर निमृत ने बताया कि वो एंजायटी और डिप्रेशन की वजह से 3-4 रातों से ठीक से सो नहीं पाई हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि यह समस्या उन्हें लबे समय से है. अपने इस मेंटल हेल्थ की वजह से उन्हें करीब एक साल तक दवा लेनी पड़ी थी और कई महीनों तक लगातार इलाज कराना पड़ा था. अब निमृत को फिर से महसूस हो रहा है कि उनका मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ रहा है.
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब निमृत कौर अहलूवालिया ने मेंटल हेल्थ पर बात की है. इससे पहले ही भी उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक समय वो इस कदर परेशान हो गई थीं कि उन्हें काम से 40 दिनों की छुट्टी लेनी पड़ी थी. एक्ट्रेस ने बताया कि उस वक्त वो करीब 15 दिनों तक सोई नहीं थीं और सिर्फ रोती रहती थीं. इसके बाद उन्होंने इस समस्या से निजात पाने के लिए डॉक्टर की मदद ली.
डॉक्टरों ने निमृत की हालत को देखकर कहा था कि वो ज्यादा काम करने की वजह से थक गई हैं और मूड स्विंग की वजह से भी ऐसी समस्या होने लगती है. मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम से गुज़रने वाली निमृत कौर अहलूवालिया इलाज के दौरान करीब एक साल तक दवाई ले चुकी हैं.
आपको बता दें कि साल 2018 में निमृत कौर अहलूवालिया 'फेमिना मिस इंडिया' के टॉप 12 कंटेस्टेंट्स में शामिल हुई थीं. इससे पहले वो मिस मणिपुर का ताज भी अपने नाम कर चुकी हैं. निमृत ने 'छोटी सरदारनी' सीरियल से ही टीवी पर अपना एक्टिंग डेब्यू किया था और अपने पहले सीरियल से ही घर-घर में मशहूर हो गईं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 16: टीवी के इस एक्टर से शादी करना चाहती हैं ‘छोटी सरदारनी’ निमृत कौर अहलूवालिया, एक्ट्रेस खुद किया खुलासा (Bigg Boss 16: ‘Chhoti Sardarni’ Nimrit Kaur Ahluwalia Wants to Marry This TV Actor)
इतना ही नहीं निमृत को 'बिग बॉस 13', 'बिग बॉस 14', 'इश्क में मरजावां 2', 'उडारियां' और 'खतरा खतरा खतरा' जैसे शोज़ में बतौर गेस्ट भी नजर आ चुकी हैं. वहीं खबरें ऐसी भी हैं कि वो मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हीरा मंडी’ में भी नज़र आ सकती हैं.