Close

सलमान खान ही परफेक्ट हैं उनकी बायोपिक करने के लिए, जब धर्मेंद्र ने शेयर किया था ये किस्सा, एक्टर को याद आया- जब उन्होंने पहली बार शर्मीले भाईजान को देखा था (When Dharmendra shared why Salman Khan is perfect for his biopic, remembered the first time he saw ‘shy’ Bhaijaan)

एक समय था जब बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र (Bollywood' s He-man Dharmendra) लाखों लोगों के दिल की धड़कन हुआ करते थे. लेकिन धर्मेंद्र के दिल में बॉलीवुड का कौन स्टार रहता है. क्या आप बता सकते हैं? अगर नहीं तो चलिए हम आपको कौन है वो सुपर स्टार, जिनके लिए धर्मेंद्र के दिल में खास जगह है.

Dharmendra and Salman Khan

फिल्म इंडस्ट्री के लीजेंड और वेटरन एक्टर धर्मेंद्र के दिल में बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान (Salman Khan) के लिए खास जगह है. फैंस की जानकारी के लिए बता दें धर्मेंद्र और सलमान खान के बीच स्ट्रॉन्ग और खूबसूरत बॉन्डिंग है. ये बॉन्डिंग दोनों के बीच कई सालों से चली आ रही है.

धर्मेंद्र से जुड़े और भी अनसुने किस्सों को जानने के लिए मेरी सहेली पॉडकास्ट के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

Dharmendra and Salman Khan

धर्मेंद्र सलमान खान से बहुत प्यार करते हैं. उन्हें ये विश्वास है कि इंडस्ट्री के हीमैन यानी उन पर कोई बायोपिक बनती है तो उसके लिए अगर कोई एक्टर परफेक्ट है तो वे हैं सलमान खान. लगभग एक दशक पहले, साल 2015 में बॉलीवुड लाइफ के साथ हुई बातचीत में धर्मेंद्र से ये पूछा गया कि अगर उनकी लाइफ पर बायोपिक बनती है तो उनका किरदार किस एक्टर को निभाना चाहिए.

Dharmendra and Salman Khan

धर्मेंद्र ने बिना देरी किए तुरंत जवाब दिया सलमान खान. कहा - मुझे लगता है कि सलमान खान और मुझे में बहुत सारी विशेषताएं ऐसी हैं जो दोनों में एक समान हैं. मुझे लगता है कि वे स्क्रीन पर मेरे किरदार को अच्छी तरह से निभाने में सक्षम हैं.

Dharmendra and Salman Khan

साल 2011 में फिल्म यमला पगला दीवाना के लॉन्च के समय भी धर्मेंद्र ने सलमान खान के बारे खुलकर बार की. धर्मेंद्र ने कहा - सलमान खान बहुत अच्छे इंसान हैं. मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं. जेनुइन इंसान हैं. एक किस्से को याद करते हुए कहा कि एक बार मैं एक झील के पास एक फिल्म की शूटिंग कर रहा था.

Dharmendra and Salman Khan

तब पहली बार मैंने सलमान खान को देखा था. तब वह काफी शर्मीले थे और आज भी वे बहुत शर्मीले हैं. शूटिंग के दौरान कैमरा झील में गिर गया. सलमान ने झील में कूदकर कैमरा सही सलामत बाहर निकाला. उस समय मैंने सोचा कि वे काफी साहसी है और भावुक व्यक्ति हैं. यदि आप एक अच्छे इंसान नहीं हैं, तो आप कुछ भी नहीं हैं.

Dharmendra and Salman Khan

फैंस की जानकारी के लिए बता दें जैसे सलमान खान को धर्मेंद्र के अस्पताल में दाखिल होने की खबर पता चली, वे उनका हालचाल लेने के लिए. तुरंत अस्पताल पहुंच गए.

Share this article