- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
जब कपिल का शो देखने के लिए कोहली...
Home » जब कपिल का शो देखने के लिए ...
जब कपिल का शो देखने के लिए कोहली को देना पड़ा 3 लाख का बिल, जानकर हैरान रह जाएंगे आप (When Kohli Had To Pay A Bill Of 3 Lakhs To Watch Kapil’s Show, You Will Be Surprised To Know)

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के लिए न सिर्फ आम लोग क्रेजी रहते हैं, बल्कि बड़े-बड़े सिलेब्रिटीज भी कपिल के कॉमेडी के दीवाने हैं. कॉमेडियन की बातों का असर ऐसा रहता है कि देखते देखते कब वक्त निकल जाता है पता ही नहीं चलता. उनका प्रजेंस ऑफ ह्यूमर इतना कमाल का है कि बस सुनने वालों को मजा आ जाता है. ऐसे में जाने माने क्रिटेकट विराट कोहली के साथ भी कपिल की वजह से कुछ ऐसा वाक्या हो गया, जिसे वो कभी नहीं भूल पाएंगे. कपिल का शो देखने के चक्कर में उन्हें वक्त का पता ही नहीं चला. समय तो कट गया लेकिन उसकी भरपाई उनके लिए खुद हैरान कर देने वाला था. विराट ने इस बात का जिक्र कपिल शर्मा के शो में ही किया था, जिसका वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है.
शो देखना पड़ा काफी महंगा – विराट कोहली का ये वीडियो पुराना लग रहा है, जिसमें वो अपने उस फनी इंसिडेंट का जिक्र रहे हैं. कपिल के शो में कोहली इस बात का जिक्र करते हुए बताते हैं कि, “एक बार हमलोग एयरपोर्ट पर वेट कर रहे थे. मैं बोर हो रहा था, तो मैंने सोचा कि कुछ देख लेते हैं. मैंने रियलाइज नहीं किया कि मेरा वाई फाई नहीं है तो मैंने इंडिया के 3 जी सेलुलर नेटवर्क पर चला दिया. पूरे एक घंटे तक मैंने इंटरनेशनल रोमिंग पर कपिल शर्मा शो देख लिया. तब मेरे भाई का फोन आया. उसने पूछा क्या कर रहा है तू? मैंने कहा यहीं लाउंज में वेट कर रहा हूं. तब भाई ने कहा ये 3 लाख रुपये का बिल कैसे आ गया?” कोहली की इस बात को सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है और जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं. आप भी देखें कोहली का वो वायरल वीडियो- –
विराट कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. फैंस जमकर इसपर कमेंट भी कर रहे हैं. किसी ने लिखा है, “भाई 3 लाख इतना ज्यादा?” तो किसी ने लिखा, “क्यों 3 लाख का बिल पड़ा है” तो वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “फेंकने की भी हद होती है.” तो इसपर एक यूजर ने लोगों का भ्रम दूर करते हुए लिखा है, “जिन लोगों को लग रहा है कि विराट फेंक रहा है उन्हें पता होना चाहिए कि इंटरनेशनल रोमिंग किस बला का नाम है.”
ये भी पढ़ें: लता मंगेशकर से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप (You Would Not Know These Things Related To Lata Mangeshkar)
वैसे विराट कोहली का ये वीडियो है तो काफी पुरान लेकिन अब जाकर वायरल हो रहा है. विराट का ये वीडियो लोगों को इस बात के लिए आगाह करने का भी काम कर रहा है कि अगर कभी किसी दूसरे देश में हो, तो गलती से भी रोमिंग पर नेट न चलाएं. नहीं तो लेने के देने पड़ जाएंगे. वो तो विराट कोहली के पास इतना पैसा है इसलिए उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन ज़रा सोचिये के उनकी जगह अगर कोई आम आदमी होता, तो उनकी क्या हालत होती.
वहीं कपिल शर्मा और विराट कोहली के वर्क फ्रंट की बात करें, तो इन दिनों कपिल शर्मा अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर लाइम लाइट में बने हुए हैं. कुछ दिनों के बाद आप कपिल को नेटफ्लिक्स पर स्टैंडअप कॉमेडी करते देख पाएंगे. उनके अपकमिंग शो का नाम है Kapil Sharma: I’m Not Done Yet. तो वहीं विराट कोहली इन दिनों साउथ अफ्रिका के टूर पर हैं.