Close

जब तड़के 4 बजे मिलने के लिए सनी लियोनी के घर पहुंचे थे मीका सिंह, सिंगर के साथ हुआ था ऐसा बर्ताव (When Mika Singh reached Sunny Leone’s House to Meet Him at 4 am, Singer was Treated Like This)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर्स में शुमार मीका सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वो अपने गानों के लिए जितने फेमस हैं, कंट्रोवर्सीज़ को लेकर भी वो उतना ही ज्यादा लाइमलाइट में रहते हैं. अपने गानों पर फैन्स को झूमने पर मजबूर करने वाले मीका सिंह राखी सावंत को किस करने से लेकर एक डॉक्टर को थप्पड़ मारने जैसे कई विवादों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार मीका तड़के चार बजे बॉलीवुड की सनसनी सनी लियोनी के घर पहुंच गए थे, फिर उनके साथ वहां कैसा बर्ताव किया गया, इसका खुलासा खुद सिंगर ने किया था. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा...

बॉलीवुड की कई फिल्मों में हिट गाने देने वाले मीका सिंह अपने गानों से ज्यादा कंट्रोवर्सी के लिए जाने जाते हैं. बताया जाता है कि एक बार वो सनी लियोनी के घर आधी रात को पहुंच गए थे. दरअसल, इस किस्से का खुलासा तब हुआ था, जब मीका सिंह सनी लियोनी के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे थे. यह भी पढ़ें: Mika Di Vohti: मीका सिंह को आखिरकार मिल गई दुल्हनिया, ‘स्वयंवर’ के फिनाले में आकांक्षा पुरी को पहनाई वरमाला (Mika Di Vohti: Mika Singh has finally chosen his ‘bride’, Akanksha Puri will be his life partner)

इस शो में पहुंचने के बाद मीका सिंह और सनी लियोनी ने शो के होस्ट कपिल शर्मा और बाकी कलाकारों के साथ जमकर मस्ती की. मस्ती-मज़ाक के दौरान मीका ने सनी लियोनी से जुड़ा किस्सा भी शेयर किया. उन्होंने बताया था कि एक बार वो सनी के यूएस वाले घर गए थे, जहां उन्हें रात 11 बजे पहुंचना था, लेकिन वो किसी वजह से तड़के 4 बजे पहुंचे.

मीका की मानें तो वो सनी के यूएस वाले घर में उनसे मिलने के लिए गए थे, आधी रात के बाद तड़के 4 बजे घर पहुंचने पर भी सनी और उनके पति ने अच्छे से उनका वेलकम किया. इतना ही नहीं सनी ने अपने पति के साथ मिलकर मीका के लिए पिज्जा बनाया और उनके लिए टेस्टी कॉफी भी बनाई.

शो में मीका द्वारा सनी लियोनी की तारीफों के पुल बांधते देख कपिल शर्मा भी खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने भी सनी लियोनी की जमकर तारीफ कर डाली. कपिल ने भी उस दौरान कहा था कि यह बात तो सच है कि सनी लियोनी अपने गेस्ट का बहुत अच्छे से वेलकम करती हैं. यह भी पढ़ें: सिंगिंग ही नहीं दौलत के मामले में भी किंग हैं मीका सिंह, प्रॉपर्टी और नेटवर्थ के बारे में जानकर उड़ जाएंगे होश (Apart from Singing, Mika Singh is King in Terms of Wealth too, Know His Property and Net worth)

आपको बता दें कि पोर्नस्टार से एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी ने 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, इन फिल्मों में उनके किरदारों को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला. वहीं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाले मीका सिंह ने पिछले साल ही टीवी पर स्वयंवर रचाया था, जिसमें से उन्होंने अपनी ही दोस्त आकांक्षा पुरी को चुना था, लेकिन अब तक दोनों ने शादी नहीं की है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article